अजय देवगन और तब्बू स्टारर फिल्म ‘दृश्यम 2’ 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. लेकिन उस से एक दिन पहले फिल्म दृश्यम 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. फिल्म के लीड एक्टर्स अजय देवगन, इशिता दत्ता और श्रिया शरण अपने अपने पार्टनर के साथ स्पेशल स्क्रीनिंग शेयर करने के लिए पहुंचे थे.
आज यानि 18 नवंबर को अजय देवगन स्टारर फिल्म दृश्यम-2 थिएटर में रिलीज हो गई है. रिलीज़ से पहले मेकर्स ने मुंबई में थ्रिलर से भरपूर फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी. फिल्म की स्क्रीनिंग को देखने के लिए विशाल भारद्वाज, सोहेल खान, विद्युत् जामवाल, हर्षवर्द्धन कपूर, शरद केलकर, सौरभ शुक्ला, श्रिया शरन, तब्बू, काजोल और अजय देवगन सहित अनेक सेलेब्स पहुंचे थे.
फिल्म में विजय सालगांवकर का लीड किरदार निभाने वाले अजय देवगन अपनी पत्नी काजोल के साथ स्क्रीनिंग शेयर करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरन अजय देवगन और काजोल दोनों ही ब्लैक कलर के आउटफिट ट्विनिंग करते हुए दिखाई दिए. काजोल ने इस मौके पर ब्लैक कलर की साड़ी पहनी हुई थी जबकि अजय देवगन भी ऑल ब्लैक आउटफिट में नज़र आएं. कपल ने जमकर पैपराजी को पोज़ दिए.
अजय देवगन की पत्नी को रोल निभाने वाली श्रिया शरन भी अपने पति आंद्रेई कोशेव स्पेशल स्क्रीनिंग देखने के लिए पहुंची.
इस दौरान श्रिया रेड कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वहीं आंद्रेई भी सूट में डैपर लग रहे थे. पैपराजी को पोज़ देते हुए कपल ने एक दूसरे को किस किया.
तब्बू भी दृश्यम 2 की स्क्रीनिंग के लिए पहुंचीं. इशिता भी अपने पति वत्सल सेठ के साथ आई थीं.
हर्षवर्द्धन कपूर
सौरभ शुक्ला
विशाल भारद्वाज
सोहेल खान
विद्युत् जामवाल
शरद केलकर