Close

#Dussehra 2024: कार्तिक आर्यन, कंगना रनौत, करीना कपूर सहित अन्य सेलेब्स ने दिल को छू लेनेवाले बधाई संदेश लिखकर किया फैंस के दशहरा विश (Kartik Aaryan, Kangana Ranaut, Kareena Kapoor and other celebs spread joy with heartfelt wishes)

आज देशभर में दशहरे (Dussehra) का त्योहार बड़े हर्षौल्लास के साथ मनाया जा रह है. ऐसे में सभी बॉलीवुड सेलेब्स(Bollywood Celebs)अपने चाहने लोगों को सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दे रहे हैं, आइए एक नज़र बदलते हैं-

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)

भूल भुलैया 3 स्टार कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर फेस्टिवल स्नैक्स के साथ स्टनिंग सेल्फी शेयर कर अपने फैंस को हैप्पी दशहरा विश किया है.

अक्षय कुमार (Akshay Kumaar)

करीना कपूर (Kareena Kapoor)

इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर मूवी 'द बकिंघम मर्डर' स्टार करीना कपूर ने भी फैंस को शुभकामनाएं दी है.

कंगना रनौत

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopda)

शाहिद कपूर

संजय दत्त (Sqnjay Dutt)

माधुरी दीक्षित (Madhuri dixit)

विक्की कौशल (Vicky kaushal)

Share this article