Close

ईज़ी गेस्ट मैनेजमेंट आइडियाज़ (Easy Guest Management Ideas)

अक्सर घर में अचानक गेस्ट आ जाते हैं, तो आप घबरा जाती हैं, लेकिन इन ईज़ी गेस्ट मैनेजमेंट (Easy Guest Management) आइडियाज़ के ज़रिए आपकी सारी चिंताएं दूर हो जाएंगी.

guest manage

  • दरअसल गेस्ट मैनेजमेंट भी एक कला है. आप जब कुछ छोटी-छोटी बेसिक बातों को जान लेंगी, तो इस कला में निपुण हो जाएंगी और आपको यह बेहद आसान लगने लगेगा.
  • सबसे पहले यह बात दिमाग़ से निकाल दें कि आपके मेहमान या रिश्तेदार आपकी परफॉर्मेंस देखने या आपको जज करने आ रहे हैं. वो आपसे मिलने आए हैं. बेहतर होगा कि सहज रहें.
  • मेहमानों को भी सहजता का एहसास कराएं. बहुत ज़्यादा फॉर्मल होने पर उन्हें लगेगा कि उन्होंने आपको डिस्टर्ब किया है.
  • उनकी मूल सुविधाओं का ज़रूर ख़्याल रखें. अगर वो ओवरनाइट स्टे करेंगे, तो एक्स्ट्रा टॉवेल्स, बेड शीट्स, तकिया व बेड आदि की व्यवस्था होनी चाहिए.
  • घर में हमेशा एक्स्ट्रा शैंपू, साबुन, टूथब्रेश, स्लिपर्स आदि होने चाहिएं, ताकि यदि कोई अचानक भी आ जाए, तो आपको यहां-वहां भागना न पड़े.
  • अगर आपके गेस्ट्स सुबह जल्दी उठते हैं, तो उन्हें यह बताकर रखें कि बेसिक चीज़ें कहां रखी हैं, ताकि उन्हें अपनी हर छोटी-बड़ी ज़रूरत के लिए आप पर निर्भर न रहना पड़े.
  • अगर वो लॉन्ग जर्नी से आए हैं, तो उन्हें पहले रेस्ट करने दें. रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था भी पर दें.
  • घर में हमेशा बिस्किट्स, नट्स, फ्रूट्स और कोल्ड ड्रिंक्स रखें.
  • अचार, पापड, स्नैक्स, दही आदि भी खाने के स्वाद को बढ़ा सकते हैं और उन्हें वेरायटी भी मिलती है.
  • भले ही आप चाय-कॉफी न पीते हों, लेकिन इनकी व्यवस्था घर पर ज़रूर रखें. टी वा कॉफी मेकर उनके बेडरूम में रख दें, ताकि वो जब चाहें चाय-कॉफी का मज़ा ले सकें.
  • रात को एक बास्केट में फ्रूट्स व बिस्किट्स रखें और पानी की भी व्यवस्था रखें.
  • कुछ अच्छी बुक्स और मैग्ज़ीन्स का कलेक्शन भी घर पर रखें. उन्हें गेस्ट रूम में रख दें.
  • गानों और मूवीज़ की डीवीडी भी उनके मनोरंजन के लिए उपलब्ध करा सकते हैं.
  • अगर वो घूमने-फिरने के उद्देश्य से आए हैं, तो उन्हें मैप, ट्रेन व बस टाइमिंग्स, टूरिस्ट स्पॉट्स की जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं.
  • उनके साथ व़क्त भी बिताएं. अगर हो सके, तो एक दिन छुट्टी लेकर उनके साथ घर पर ही टाइम स्पेंड करें या शाम को डिनर या मूवी प्लान करें. इससे उन्हें अच्छा लगेगा.
  • कुछ ईज़ी स्नैक्स की रेसिपीज़ भी आप सीखकर रखें, जैसे- इंस्टेंट ढोकला, इडली, डोसा आदि. आप नाश्ते में ये चीज़ें खुद बनाकर दे सकती हैं.
  • अगर आप वर्किंग हैं, तो घर की देखभाल की ज़िम्मेदारी गेस्ट्स को सौंप दें और उन्हें सारी ज़रूरत की चीज़ें कहां-कहां रखी हैं, बता दें. इससे उन्हें घर जैसा माहौल लगेगा और उन्हें यह जानकर भी अच्छा लगेगा कि आपने उन पर भरोसा जताया और बिना फॉर्मैलिटी के उनका स्वागत किया.

Share this article