Close

रातों-रात पतली नज़र आने के आसान उपाय ( Easy Ways To Look Thinner By Tonight)

एक दिन में वज़न घटाना तो संभव नहीं है, मगर अपने लुक में थोड़ा बदलाव करके आप बढ़े हुए वज़न को ज़रूर छुपा सकती हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि मिनटों में आप कैसे पा सकती हैं स्लिम लुक? वॉर्डरोब से करें शुरुआत रातों-रात, पतली नज़र आने के आसान उपाय, Easy Ways, To Look Thinner, Tonight अपने वॉर्डरोब में कुछ ऐसे आउटफिट्स ज़रूर रखें जो आपको स्लिमर लुक दें, जैसे- ब्लैक, नेवी ब्लू आदि डीप कलर के प्लेन आउटफिट्स. ब्लैक और नेवी ब्लू का कलर कॉम्बिनेशन ट्राई करें. साथ ही शेपवेयर का इस्तेमाल करके भी आप मिनटों में स्लिम लुक पा सकती हैं. अतः अपने वॉर्डरोब में स्मार्ट शेपवेयर रखें. मेकओवर टिप यदि आपकी अपर बॉडी हैवी है तो डार्क शेड का वी नेक लाइन वाला टॉप पहनें और यदि लोवर बॉडी हैवी है तो डार्क कलर की जीन्स, स्कर्ट आदि पहनें. परफेक्ट हेयर कट लें क्या आप जानती हैं कि हेयर कट से भी आप स्लिम नज़र आ सकती हैं? जी हां, यदि फेस कट को ध्यान में रखकर हेयर कट लिया जाए. तो ये न्यू हेयर कट आपको स्लिम लुक दे सकता है. स्लिम व यंग नज़र आना चाहती हैं तो बहुत ज़्यादा कर्ल्स या वेवी हेयर कट से बचें. मेकओवर टिप हेयर कट के बजाय स्ट्रेटनिंग कराएं. स्ट्रेटनिंग से चेहरे को स्लिम लुक मिलता है. हाई हील वाले फुटवेयर पहनें सही बॉडी पोश्‍चर और एटीट्यूड के लिए हाई हील्स आपके बहुत काम आ सकते हैं. इन्हें पहनकर आप स्लिम और स्मार्ट नज़र आ सकती हैं. न्यूड कलर के हील्स ट्राई करें मेकओवर टिप स्लिम लुक चाहती हैं तो वेज या प्लेटफॉर्म हील की बजाय पेंसिल हील पहनें. सिंगल शेड पहनें आप आप किसी पार्टी या ख़ास मौके पर वन पीस ड्रेस पहनना चाहती हैं तो डबल या मल्टी कलर वाला वन पीस ड्रेस न चुनें. सिंगल कलर (डार्क शेड) का वन पीस ड्रेस पहनकर जाएं. इससे आपका बॉडी फैट आसानी से छुप जाएगा. मेकओवर टिप प्लस साइज़ वुमन ब्लैक, डार्क ब्लू जैसे डीप कलर्स को अपना स्टाइल स्टेटमेंट बना सकती हैं. ये भी पढ़ेंः टॉप 10 फैशन टिप्स लंबी नज़र आने के लिए चुनें लाइटवेट ज्वेलरीज़ स्लिम लुक चाहती हैं तो हैवी या जड़ाऊ ज्वेलरीज़ पहनने से परहेज़ करें. इनकी बजाय लाइटवेट या सिंगल लेयर वाली ज्वेलरी का चुनाव करें. हैवी या मल्टी लेयर्ड पहनकर आप प्लस साइज़ नज़र आ सकती हैं. मेकओवर टिप स्लिम लुक के लिए कम से कम ज्वेलरी पहनें. सिंपल ईयररिंग या स्लीक नेकपीस ही काफ़ी है. ये भी पढ़ेंः बनें पार्टी परफेक्ट: 10 चीज़ें अपने वॉर्डरोब में ज़रूर रखें [amazon_link asins='B00WZEIUYW,B07261P595,B01FVSO8XA,B01CD1C2UO' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='1514f83f-f20a-11e7-8e91-b5c8cb577534']  

Share this article