पहली प्रेग्नेंसी की तरह दूसरी प्रेग्नेंसी में भी करीना के स्टाइल में की कमी नहीं आई है, बल्कि दिन प्रतिदिन उनका प्रेग्नेंसी ग्लो निखरता ही जा रहा है. पहली प्रेग्नेंसी के समय भी करीना कपूर का यही स्टाइल था और दूसरी प्रेग्नेंसी में भी वे अपने एक-एक पल को खूब एंजॉय कर रही हैं. यही वजह है कि उनके फैंस इस वक्त भी उनके ड्रेसिंग स्टाइल पर अपनी नज़र टिकाए बैठे रहते हैं. आइए हम भी देखते हैं उनकी एक झलक, जिसमे मैटर्निटी ड्रेसेस पहने हुए बहुत प्यारी लग रही हैं-
ब्लू और वाइट स्ट्राइप ने मचाई इंटरनेट पर धूम
करीना कपूर यानि बेबो का हर स्टाइल अलग होता है. हाल ही में करीना शो 'व्हाट वुमन वांट' के दौरान ब्लू और वाइट कलर की स्ट्राइप ड्रेस पहनी हुई थी इस सिंपल और स्टाइलिश ड्रेस में करीना बहुत प्यारी लग रही थी, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.
ऑल व्हाइट मैक्सी ड्रेस में भी किया बेबी बंप फ्लॉन्ट
कुछ दिन पहले करीना ने एक शो के दौरान ऑल व्हाइट कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी थी. बहुत सिंपल-सी इस मैक्सी ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई बेबो डिसेंट लग रही थी.
फ्लोर लेंथ अनारकली सिल्क में छुपाया बेबी बंप
नवरात्रि के अवसर पर करीना ने पिंक कलर वाला फ्लोर लेंथ अनारकली सिल्क सूट पहना था. उनकी यह ड्रेस भी सिंपल होने के साथ-साथ उनके बेबी बंप को छुपा रही थी.
पोल्का डॉट ने फैंस को बनाया दीवाना
करीना की व्हाइट पोल्का डॉट मैक्सी ड्रेस ने फैंस का दिल चुरा लिया. उनकी यह व्हाइट पोल्का डॉट मैक्सी ड्रेस भी बहुत फेमस हुई. क्योंकि इस मैक्सी ड्रेस में बेबो ने अपना बेबी बंप छुपाकर फैंस को गुमराह करने की कोशिश की.
एंकल लेंथ पिंक एंड वाइट कलर मैक्सी ड्रेस
करीना कपूर खान अपने स्टाइलिश होने के साथ-साथ ग्लैमरस दिखने में कोई कसार नहीं छोड़ती हैं. इन दिनों उनका मैटरनिटी फैशन भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. करीना को एंकल लेंथ पिंक एंड वाइट कलर मैक्सी ड्रेस में मैटर्निटी लुक देते हुए स्पॉट किया गया.
चिकन की कढ़ाई वाले सूट करीना को बहुत पसंद है
करीना के वार्डरॉब में आपको चिकन की कढ़ाई वाले सूट जरूर मिलेंगे. चिकन वर्कवाले कुर्ते उनकी पहली पसंद है , जिसमें वे बहुत आरामदायक महसूस करती हैं.
लूज फिटिंगवाले सिल्क सूट और प्लाजो में करीना लग रही थी स्टाइलिश
सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करीना अपने बेस्ट फ्रेंड्स के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दीं. फ्रेंड्स के साथ पार्टी करते हुए करीना के इस ग्लैमर्स लुक ने खूब सुर्खियां बटोरी.
कैजुअल लुक में भी लगती है प्रिटी
जब भी करीना बेटे तैमूर और पति सैफ अली के साथ बाहर आउटिंग पर निकलती है, तब भी उनका कैजुअल लुक फैंस का दिल खुश कर देता है.