Close

इमरान हाशमी के बेटे हुए कैंसर मुक्त, पढ़िए उनका भावुक पोस्ट (Emraan Hashmi’s Son Is Now Cancer-Free. Read His Heartwarming Post)

इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) के फैन्स और शुभचिंतकों के लिए अच्छी ख़बर है. पांच साल तक कैंसर (Cancer) की बीमारी से जूझने के बाद और उसका इलाज करवाने के बाद फाइनली इमरान के बेटे (Emraan's Son) आयान (Ayaan) ने इस पर विजय पा ली है. आयान हाशमी (Ayaan Hashmi) अब पूरी तरह से कैंसर से मुक्त हो चुके हैं. पापा इमरान हाशमी ने सोशल मीडिया पर इस अच्छी ख़बर को अपने फैंस के साथ शेयर किया और सभी चाहने वालों का प्रार्थना करने के लिए शुक्रिया अदा किया. सोशल मीडिया पर अपने बच्चे के साथ कुछ पिक्चर शेयर करते हुए इमरान ने लिखा, “5 साल तक एक लम्बी लड़ाई लड़ने के बाद, आयान फाइनली कैंसर की बीमारी से मुक्त हो चुका है. यह एक जर्नी थी. सभी का उनकी दुआवों और विशेज़ के लिए धन्यवाद. जो भी कैंसर से लड़ रहे हैं उनके लिए बहुत सारा प्यार और दुआएं. एक लम्बा रास्ता तय करना है यह आशा और विश्वास रखो. आप यह जंग जीत जाओगे. #thekissoflife.” Emraan Hashmi With His Son

कुछ समय पहले अपने बेटे के कैंसर से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए इमरान ने एक इंटरव्यू में कहा था, “पैरेंट्स होने के नाते, वो एक चीज़ जिससे हम चूक गए वो ये था की ट्यूमर लेफ्ट साइड में बढ़ रहा था. जिसपर कभी हमारा ध्यान नहीं गया, हमें उस वक़्त लगा कि इसका वज़न बढ़ रहा है, इसलिए उसका सिर ऐसा हो रहा है. वो उस समय 3 साल 10 महीने का था. बाद में कैंसर का पता चलने के बाद हम सोचने लगे की हमसे कहा ग़लती हो गयी एक पैरेंट्स होने के नाते. इसी वजह से हमें बहुत शर्मिंदगी भी महसूस हो रही थी."

Ayaan Hashmi   Emraan Hashmi and his Son Emraan and Ayaan Hashmi  

आपको याद दिला दें कि कुछ समय पहले इमरान हाशमी ने ऑटोबायोग्राफिकल बुक भी रिलीज़ की थी जिसका नाम था,‘द किस ऑफ़ लव: हाउ अ सुपरहीरो एंड माय सन डेफेटीड़ कैंसर’. इमरान ने इस बुक के द्वारा लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता बढाने की कोशिश की और उनकी अपनी कहानी भी लिखी. उनके बेटे के जन्म से लेकर कैंसर तक और उसके ट्रीटमेंट तक की पूरी पारिवारिक कहानी इस किताब में लिखी. अपने बेटे आयान हाशमी और उनके कैंसर के बारें में बात करते हुए इमरान ने कहा था, “किसी भी हाल में, किसी भी तरीक़े से हमारे दिल या दिमाग में कैंसर होने का कोई ख्याल नहीं आया, क्योंकि हमें कैंसर कोई साइन ही नहीं मिल रहा था." ये भी पढ़ेंः शादी के बाद अब रणवीर पर लगीं ये पाबंदियां (Ranveer Life After Marriage)

Share this article