Close

‘मेरी देवी के साथ कभी न ख़त्म होनेवाली बातें… पापा ने कैमरे में कैद किए अनमोल पल…’ बिपाशा बसु ने शेयर किया बेटी संग खेलते हुए प्यारा वीडियो (‘Endless Conversations With My Devi, Priceless Moments Captured By Papa’, Writes Bipasha Basu As She Shares Adorable Video With Daughter Devi)

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) ने अपने प्रेगनेंसी पीरियड़ को खूब एंजॉय किया था और अब वो अपने मदरहुड (motherhood) को भी बहुत एंजॉय कर रही हैं. 12 नवंबर 2022 को बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) ने अपने घर बेबी गर्ल (baby girl) को वेलकम किया और उसका नाम भी बेहद प्यारा रखा- देवी (devi).

बिपाशा अक्सर अपनी बेटी संग प्यारे वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं और हाल ही में उन्होंने एक बहुत ही क्यूट वीडियो शेयर किया जिसमें वो देवी संग खेलती नज़र आ रही हैं. उनकी नन्ही गुड़िया उनके चेहरे से खेलती दिख रही है. उसके नन्हे हाथ बहुत प्यारे लग रहे हैं. एक्ट्रेस भी बहुत प्यार से कुछ बोलती और मस्ती करती दिख रही हैं.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CqKkGk7A2Vf/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

बिपाशा ने कैप्शन में लिखा है- मेरी देवी के साथ अंतहीन बातें… पापा ने कैप्चर किए अनमोल क्षण… उसके आगे उन्होंने करण को टैग किया.

सेलेब्स और फैंस को उनका यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है और वो कमेंट कर रहे हैं कि इन पलों को जी भरकर जी लो, एक मां के लिए ये सबसे प्यारे पल होते हैं.

Share this article