- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
ईशा देओल का इंस्टाग्राम अका...
Home » ईशा देओल का इंस्टाग्राम अका...
ईशा देओल का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, एक्ट्रेस ने ट्वीट कर दी इस बात की जानकारी (Esha Deol’s Instagram Account Hacked, Actress Shares On Twitter)

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल साइबर धोखाधड़ी का शिकार होने वाली उन लेटेस्ट सेलेब्रिटीज़ में से हैं, जो पिछले एक महीने से बी टाउन के सेलेब्रिटीज़ को अपना निशान बना रही हैं. ईशा देओल ने रविवार को ट्विटर पर इस बात का खुलासा किया कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है.
ईशा देओल ने रविवार की सुबह अपने वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए अपने फैंस से अपील की. “आज सुबह मेरा ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट imeshadeol हैक हो गया है. अगर मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट से आप को कोई भी मैसेज आए, तो कृपया उसका जवाब न दें. आपको होने वाली इस असुविधा के लिए खेद है.
This morning my official Instagram account imeshadeol got Hacked , so please don’t reply to any msg if you received any from my Instagram account. Sorry for the inconvenience.
— Esha Deol (@Esha_Deol) January 10, 2021
Insta Id : imeshadeol pic.twitter.com/AbLg79WxIY
हालांकि 8 घंटों के बाद उनका इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर गया.
ईशा देओल के अपने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें ‘कॉपीराइट उल्लंघन’’ का संदेश दिखाई दे रहा है. हैकर्स ने उनका ‘डिस्प्ले’ नाम बदलकर ‘इंस्टाग्राम सपोर्ट’ कर दिया है
MY INSTAGRAM ACCOUNT HAS BEEN RESTORED Just wanted to update you all !
— Esha Deol (@Esha_Deol) January 10, 2021
I thank @imaritrads from my team & the support team @instagram especially mr.Sudhanshu 🙏🏼 pic.twitter.com/FIEXzjnxRK
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक्ट्रेस ईशा देओल के इंस्टाग्राम पर करीब 1.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं . ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल का ही नहीं, बॉलीवुड की अनेक एक्ट्रेसेस- सुज़ैन खान, उर्मिला मातोंडकर, अमीषा पटेल, नील नितिन मुकेश, आशा भोंसले, विक्रांत मेसी, फराह खान का इंस्टग्राम अकाउंट हैक हुआ है. हालांकि बाद में रिकवर हो गया था.