Close

ईशा देओल का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ हैक, एक्ट्रेस ने ट्वीट कर दी इस बात की जानकारी (Esha Deol’s Instagram Account Hacked, Actress Shares On Twitter)

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल साइबर धोखाधड़ी का शिकार होने वाली उन लेटेस्ट सेलेब्रिटीज़ में से हैं, जो पिछले एक महीने से बी टाउन के सेलेब्रिटीज़ को अपना निशान बना रही हैं. ईशा देओल ने रविवार को ट्विटर पर इस बात का खुलासा किया कि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया है.

ईशा देओल ने रविवार की सुबह अपने वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए अपने फैंस से अपील की. "आज  सुबह मेरा ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट imeshadeol हैक हो गया है. अगर मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट से आप को कोई भी मैसेज आए, तो कृपया उसका जवाब न दें. आपको होने वाली इस असुविधा के लिए खेद है.

https://twitter.com/Esha_Deol/status/1348136865631670273?s=20

हालांकि 8 घंटों के बाद उनका इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर गया.

Esha Deol

ईशा देओल के अपने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें ‘कॉपीराइट उल्लंघन’’ का संदेश दिखाई दे रहा है. हैकर्स ने  उनका ‘डिस्प्ले’ नाम बदलकर ‘इंस्टाग्राम सपोर्ट’ कर दिया है

https://twitter.com/Esha_Deol/status/1348246686976630784?s=20

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  एक्ट्रेस ईशा देओल के इंस्टाग्राम पर करीब 1.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं . ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की बेटी  ईशा देओल का ही नहीं, बॉलीवुड की अनेक एक्ट्रेसेस- सुज़ैन खान, उर्मिला मातोंडकर, अमीषा पटेल, नील नितिन मुकेश, आशा भोंसले,  विक्रांत मेसी, फराह खान का इंस्टग्राम अकाउंट हैक हुआ है. हालांकि बाद में रिकवर हो गया था.

और भी पढ़ें: ‘बालिका वधू’ फेम अविका गोर ने शेयर की ब्लू बिकनी में बोल्ड फोटो, बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी ने किया कुछ ऐसा रिएक्ट (‘Balika Vadhu’ Fame Avika Gor Shares Bold Blue Bikini Photo, Her Boyfriend Milind Chandwani Reacts)

Share this article