Link Copied
एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन- आई एम द बेस्ट (Exclusive Bunai Design- I am the best)
सामग्रीः 500 ग्राम क्रीम रंग का फेदर ऊन, 50 ग्राम ब्राउन फेदर ऊन, बटन, सलाइयां.
विधिः कोटः आगे के दाएं-बाएं भाग के लिए 30-30 फं. डालकर 8 सलाई का बॉर्डर बुनें. अब ब्राउन रंग से चोटी वाली बुनाई करें- 1 फं. उ. क्रीम से बुनें. ऊन आगे करके 2 फं. ब्राउन, 3 क्रीम, 4 ब्राउन से बुनें. ऊन आगे करते जाएं. उल्टी सलाई में दोनों रंगों से सीधे बुनें. 4 सलाई सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. चित्रानुसार ब्राउन रंग से बूटीवाली डिज़ाइन बुनें. फिर चोटी बुनें. साथ-साथ 3 फं. की बटनपट्टी भी बुनते जाएं. 10 इंच लंबाई हो जाने पर फं. घटाएं. 12 इंच बाद गोल गला घटाएं. पीछे का भाग 60 फं. डालकर आगे के भाग की तरह ही बुनें. कंधे जोड़कर कॉलर के फं. उठाएं. 30-30 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनाई करते हुए 11 इंच की आस्तीन बुनें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.
स्कर्टः 100-100 फं. डालकर चित्रानुसार डिज़ाइन डालते हुए आगे-पीछे के दो भाग बुनें. हर 5वीं सलाई में बीचोंबीच 3 का 1 फं. बुनते जाएं. 13 इंच बाद 1 फं. सी. 1 उ. का बॉर्डर बुनें. क्रोशिया से डोरी बुनकर इस बॉर्डर में डाल दें.
टोपीः 60 फं. डालकर डिज़ाइन डालते हुए टोपी बुनें. 7 इंच बुनकर ऊन को सुई में फं. डालकर खींचकर सिलाई कर दें.