Close

एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन- इट्स कलरफुल (Exclusive bunai design- It’s colorful)

2 सामग्रीः 500 ग्राम स़फेद रंग का ऊन, 100 ग्राम 6-7 रंगों की ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः 110 फं. डालकर 1 फं. सी. 1 उ. का 2 इंच का बॉर्डर बुनें. अब सभी रंगों से 3 सलाइयों वाली डिज़ाइन डालते हुए बुनें- पहली सलाई में 3 फं. काले, 1 स़फेद, 3 काले, दूसरी सलाई में 3 स़फेद 1 काला, तीसरी सलाई में 3 फं. काले, 1 स़फेद 3 काले बुनें. इसी तरह हर रंगों से डिज़ाइन डालते हुए बुनें. हर बार रंग बदलने से पहले बीच में 5 सलाई स़फेद से सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. 17 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. 4 इंच बाद गोल गला घटाएं. पीछे का भागः आगे के भाग की तरह ही बुनें. गला न घटाएं. कंधे जोड़कर गले के फं. उठाकर गले की डबलपट्टी बुनें. आस्तीनः 56-56 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह डिज़ाइन डालते हुए 18 इंच लंबी आस्तीन बुनें. हर 5वीं सलाई में दोनों तरफ़ से 1-1 फं. बढ़ाती जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

Share this article