Close

एक्सक्लूसिव डिज़ाइन- बी इन ट्रेंड (Exclusive Design- Be in trend)

1 बी फैशनेबल सामग्रीः 450 ग्राम डार्क पिंक रंग का ऊन, चेन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः दाएं-बाएं भाग के लिए 70-70 फं. डालकर 2 फं. सी., 2 उ. की बुनाई में ही पूरा स्वेटर बुनें. उल्टी सलाई में उ. पर सी., सी. पर उ. बुनेें. चित्रानुसार आगे के भागों में 2 सी. फं. को ऊपर से ले जाते हुए बुन लें. 17 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं. 3 इंच बाद गोल गला घटाएं. पीछे का भागः 140 फं. डालकर आगे के भाग की तरह 2 फं. सी. 2 उ. की बुनाई में ही पूरा भाग बुनें. मुड्ढे घटाएं. कंधे जोड़ें. गले के फं. उठाकर कॉलर बुनें. आगे चेन लगाएं. आस्तीनः 54 फं. डालकर 2 फं. सी., 2 उ. की बुनाई में 22 इंच लंबी आस्तीन बुनेें. हर 7वीं सलाई में 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. 3 रोज़ गार्डन सामग्रीः 450 ग्राम पीले रंग का ऊन, 25-25 ग्राम मेहंदी, लाल, गुलाबी ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः पीले रंग से 100 फं. डालकर उल्टी धारी का बॉर्डर बुनें. सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई करते हुए चित्रानुसार मेहंदी, लाल, गुलाबी रंग से गुलाब के फूल बुन लें. 3 फं. सी., 3 उ. की पूरी सलाई बुनें. उल्टी सलाई में सी. पर उ., उ. पर सी. बुनें. 4 इंच बाद सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में 4 इंच बुनें. फिर 4 इंच 3 सी., 3 उ. वाली बुनाई करें. फिर सीधी-उल्टी बुनाई करें. 18 इंच लंबाई हो जाने पर मुड्ढे घटाएं व फिर फूल बनाएं. 4 इंच बाद गोल गला घटाएं. 8 इंच और बुनकर फं. बंद कर दें. पीछे का भागः आगे के भाग की तरह ही बुनें. गला नहीं घटाएं. ऊपर की तरफ़ फूल की डिज़ाइन न बुनें. कंधे जोड़ें. आस्तीनः 50-50 फं. डालकर पीछे के भाग की तरह बुनें. दोनों किनारों पर 1-1 फं. हर 5वीं सलाई में बढ़ाते जाएं. 22 इंच लंबी आस्तीन बुनें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. तीनों रंग के पॉम पॉम बनाकर टांक लें. 2 पर्ल ब्यूटी सामग्रीः 400 ग्राम आसमानी रंग का ऊन, मोती, सलाइयां. विधिः आगे का भागः 6 जगह 10-10 फं. सलाई पर डालें. 2-2 सलाई सीधी-उल्टी बुनें. अब 1 टुकड़े को बुनकर उसी में ऊन में मोती डालें व लगभग 1 इंच की ऊन छोड़ें. दूसरा टुकड़ा बुनें. मोती डालकर ऊन छोड़ें. इसी तरह सब टुकड़ों को जोड़ लें. उल्टी सलाई में भी ऊन छोड़ें. 6 सलाई बाद ऊनवाली जगह पर 10-10 फं. डालें. अब 1 सी., 1 उ., 1 सी., 1 उ. की पूरी सलाई बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. 17 इंच लंबाई हो जाने के बाद मुड्ढे घटाएं. 3 इंच बाद गोल गला घटाएं. पीछे का भागः आगे के भाग की तरह बुनें. मुड्ढे और हल्का गोल गला घटाएं. कंधे जोड़कर गले के फं. उठाकर सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनें. पीछे के भाग में 1 इंच बुनकर फं. बंद करें. आगे के भाग में 4 इंच बुनें. एक तरफ़ फं. घटाते जाएं, ताकि कॉलर का शेप आ जाए. क्रोशिया करें व मोती टांकें. नीचे बॉर्डर पर भी क्रोशिया करें. मोती लगाएं. आस्तीनः 50-50 फं. डालकर 4 फं. सी., 2 उ. की बुनाई में 3 इंच का बॉर्डर बुनें. आगे के भागवाली बुनाई करते हुए 20 इंच लंबा बुनें. हर 7वीं सलाई में 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.   यह भी पढ़ें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स- 3 ट्रेंडी डिज़ाइन यह भी पढ़ें: एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन्स- 5 बेस्ट टीनेज कार्डिगन डिज़ाइन्स [amazon_link asins='B01N47D826,B01LX73SDY,B01LXGPM0A,B017KJ7I6W,B01LY5RJX5,B072JZ73JL' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='527aef04-dcbc-11e7-bca3-2926bc8e672c']

Share this article