Close

एक्सक्लूसिव बुनाई डिज़ाइन- परफेक्ट फिटिंग (Exclusive Bunai Designs- Perfect Fitting)

Exclusive Bunai Designs स्नो व्हाइट सामग्रीः 400 ग्राम स़फेद रंग का ऊन, सलाइयां, फूल. विधिः आगे के भागः 38-38 फं. डालें. 5 उल्टी धारी का बॉर्डर बुनें. अब शुरू के 5 फं. बटनपट्टी के उल्टी धारी के ही बुनेंगे, बाकी फं. में बुनाई डालें- 2 फं. उ., 4 सी., 8 फं. उ., 4 फं. सी., 8 उ., 4 सी., 3 उ. बुनें. उल्टी सलाई उ. फं. सी. ही बुनें. अब सीधी सलाई में 4 सी. फं. में से शुरू के 2 फं. में पहले को दूसरे की जगह कर लें व दूसरे को आगे करके पहले बुनें. ऐसे ही 3-4 फं. में करें. उल्टी सलाई पहले की तरह बुनें. हर तीसरी सलाई में इन 4 फं. को पलटेंगे. 7 इंच बाद 2 उ. फं. रखें, 2 सी. का जोड़ा बुनकर मुड्ढे व गला घटाएं. 5 इंच सीधी-उल्टी सलाई की बुनाई में बुनकर फं. बंद कर दें. पीछे का भागः 75 फं. डालकर आगे के भाग की तरह उल्टे फं. की पट्टी व 4 सी. फं. का केबल डालते हुए बुनें. आस्तीनः 36-36 फं. पीछे के भाग की तरह बुनें. हर 5वीं सलाई में 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. 7 इंच बाद मुड्ढे घटाएं. सारे फं. एक साथ करके गला बुनें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें. पायजामाः 40-40 फं. डालकर आस्तीन की तरह उल्टे फं. व केबल डालते हुए 10 इंच लंबा बुनें. हर 7वीं सलाई में 1-1 फं. बढ़ाते जाएं. फिर 5 फं. एक साथ बढ़ाएं. 6 इंच और बुनें. बॉर्डर बुनकर डोरी के लिए जाली बना लें. Exclusive Bunai Designs क्रोशेट जैकेट सामग्रीः 100 ग्राम लाल रंग का ऊन, 100 ग्राम पीला ऊन, 4 पिन, क्रोशिया. विधिः 4 पिन लेकर उस पर क्रोशिया से लाल व पीली पट्टियां बनाएं. नाप के अनुसार पट्टियां बनाने के बाद उनको एक-दूसरे से जोड़ें. नीचे किनारे पर क्रोशिया करें. Exclusive Bunai Designs डिज़ाइनर चॉइस सामग्रीः 200 ग्राम फिरोज़ी रंग का ऊन, 100-100 ग्राम यलो और लाल ऊन, सलाइयां. विधिः आगे का भागः फिरोज़ी रंग से 110 फं. डालकर 3 उल्टी धारी का बॉर्डर बुनें. 5 फं. सी., 3 का 1, 5 सी., 1 जाली की बुनाई में पूरी सलाई बुनें. उल्टी सलाई पूरी उल्टी बुनें. 2 सलाई बुनने के बाद चित्र की सहायता से रंग बदलें. लाल, यलो, फिरोज़ी तीनों रंग लगाते हुए बुनें. 18 इंच बुनने के बाद फिरोज़ी रंग से 2 फं. सी., 2 उ. की बुनाई में 4 इंच बुनें. बटनपट्टी के लिए फं. अलग करें. रंग बदलते हुए 3 इंच बाद गोल गला घटाएं. पीछे का भागः 110 फं. डालकर आगे के भाग की तरह बुनें. लंबाई पूरी होने पर कंधे जोड़ें. गले के फं. उठाकर पट्टी बुनें. आस्तीनः फिरोज़ी रंग से 46-46 फं. डालकर आगे-पीछे के भाग की तरह बुनें. 10 इंच तक सब रंग लगाएं. ऊपर की फिरोज़ी से 2 सी., 2 उ. की बुनाई में बुनें. स्वेटर के सभी भागों को जोड़कर सिल लें.

Share this article