यह तो सभी को पता है कि कल इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल हेमाजी (Dream Girl Hemaji) का जन्मदिन (Birthday) था. कल शाम उन्होंने अपना 70वां जन्मदिन मनाया. इस अवसर को उन्होंने अपने परिवारवालों के साथ सेलिब्रेट किया. जन्मदिन के अवसर पर उन्होंने पार्टी का आयोजन किया, जिसमें रेखा सहित फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां, उनके ख़ास दोस्त व परिवारवाले शामिल हुए. पार्टी की आकर्षण थी हेमाजी की बड़ी बेटी एशा की क्यूट बेटी.
देखिए हेमाजी के बथर्डे पार्टी के Exclusive Pics.

ये भी पढ़ेंः
HBD हेमाजीः जानिए ड्रीम गर्ल की ज़िंदगी की कहानी, उन्हीं की ज़ुबानी…(Happy Birthday Hema Malini, Know More About Her)