Close

छोटी आंखों के लिए आई मेकअप टिप्स (Eye Makeup Tips For Small Eyes)

यदि आपकी आंखें छोटी हैं और मेकअप करने के बाद आपकी आंखें और छोटी नज़र आने लगती हैं, तो समझ लीजिए कि आप गलत आई मेकअप करती हैं. जिस तरह हर महिला की आंखों का साइज़ और शेप अलग होता है, उसी तरह हर महिला को अलग आई मेकअप की ज़रूरत होती है. यदि आपकी आंखें छोटी हैं, तो आपको ऐसे मेकअप करना चाहिए.

Eye Makeup

छोटी आंखों वाली महिलाएं ऐसे अप्लाई करें आई लाइनर
यदि आपकी आंखें छोटी हैं, तो आप आई लाइनर पतला लगाएं. यदि आप हैवी आई लाइनर लगाएंगी, तो आपकी आंखें और छोटी नज़र आएंगी.

छोटी आंखों वाली महिलाएं ऐसे अप्लाई करें मस्कारा
छोटी आंखों वाली महिलाओं को हैवी मस्कारा लगाना चाहिए. हैवी मस्कारा लगाने से आपकी आंखें बड़ी और खूबसूरत दिखेंगी.

घर पर ही स्मोकी आई मेकअप करना सीखने के लिए देखें ये वीडियो

https://youtu.be/TJYZylSG1Wc

छोटी आंखों वाली महिलाएं ऐसे अप्लाई करें काजल
आप ब्लैक की बजाय व्हाइट काजल पेंसिल का प्रयोग करें. ऐसा करने से भी आपकी आंखें सुंदर और बड़ी नज़र आएंगी.

छोटी आंखों वाली महिलाएं ऐसे अप्लाई करें आईशैडो
यदि आपकी आंखें छोटी हैं, तो आप आई मेकअप के लिए लाइट शेड्स के आईशैडो का इस्तेमाल करें. डार्क कलर के आईशैडो अप्लाई करने से आपकी आंखें छोटी नज़र आएंगी.

यह भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह करें ट्रेंडी आई मेकअप (5 Eye Makeup Trends To Pick Up From Bollywood Actresses)

Share this article