अवनीत कौर ने तो बचपन में ही दिखा दिया था कि वो औरों से अलग हैं और बेहद टैलेंटेड हैं. बड़े होते होते उन्होंने ये साबित भी कर दिखाया. आज वो काफ़ी पॉप्युलर हैं और इतनी ग्लैमरस भी हो चुकी हैं कि हर कोई उनसे फ़ैशन टिप्स लेना चाहता है. उनका स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस ग़ज़ब का है और बात जब कैज़ुअल लुक की हो तो वो बाज़ी मार ले जाती हैं.
वो कैज़ुअल लुक को भी इतना स्टाइलिश बना देती हैं कि हर लड़की चाहती है उनको फ़ॉलो करे!
आप भी देखें अनीत के कैज़ुअल लुक्स-
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
Link Copied