Close

Holi 2021: टीवी के फेमस सेलेब्स ने होली पर बिखेरे प्यार के रंग, देखें सेलिब्रेशन की कलरफुल तस्वीरें (Famous TV Celebs Spread Colours of Love, See Colourful Photos of Holi Celebration)

टीवी सीरियल्स में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले टेलीविज़न सेलिब्रिटीज़ भी होली के रंग में सराबोर नज़र आए. टीवी के कई फेमस सेलेब्स होली पर प्यार के रंग बिखेरते हुए दिखाई दिए. उनकी होली सेलिब्रेशन की कलरफुल तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. रंगों के त्योहार होली पर टीवी के सितारों ने अपनी फैमिली के साथ होली खेली और अपनी कलरफुल तस्वीरों को शेयर करके फैन्स को होली की शुभकामनाएं भी दी हैं. देखें टीवी सितारों के होली सेलिब्रेशन की कलरफुल तस्वीरें...

Famous TV Celebs
Photo Credit: Instagram
Rahul Vaidya-Disha Parmar
Photo Credit: Instagram
Famous TV Celebs
Photo Credit: Instagram

राहुल वैद्य-दिशा परमार

'बिग बॉस 14' फेम राहुल वैद्य और उनकी लेडीलव दिशा परमार होली पर प्यार के रंग में सराबोर नज़र आए. सफेद रंग के आउट फिट में इस लबबर्ड ने प्यार के रंग बिखेरे हैं. यह भी पढ़ें: Happy Holi 2021: रितेश देशमुख और जेनेलिया की रोमांटिक होली, वीडियो में देखें एक्टर ने कैसे पत्नी को किया रंगों से सराबोर (Actor Riteish Deshmukh and Genelia D’Souza Plays Romantic Holi, Watch Video)

शेफाली जरीवाला-पराग त्यागी

'कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला और उनके पति पराग त्यागी ने छत पर होली सेलिब्रेट किया. दोनों ने अपने होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की हैं.

माही विज-जय भानुशाली

माही विज और जय भानुशाली भी होली पर प्यार के रंग में रंगे हुए नज़र आए. कपल ने अपनी बेटी तारा के साथ होली सेलिब्रेशन की तस्वीर फैन्स के साथ शेयर की है. यह भी पढ़ें: Holi 2021: करीना कपूर ने होली पर शेयर की बेटे तैमूर की तस्वीर, अपना ये ख़ास वीडियो और कहा ये… (Holi 2021: Kareena Kapoor Shares Holi Video And Cute Picture Of son Taimur)

नकुल मेहता-जानकी पारेख

न्यू पैरेंट्स नकुल मेहता और जानकी पारेख माता-पिता बनने के लिए बाद अपनी पहली होली सेलिब्रेट करते नज़र आए. नकुल ने पत्नी जानकी के साथ होली की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'आज सुबह मेहता हाउस के कुछ दृश्य, हैप्पी जलेबी दिवस.'

धीरज धूपर-विन्नी अरोड़ा

होली पर धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा का रोमांटिक अंदाज़ देखने को मिला है. प्यार के रंगों के साथ रोमांटिक होली सेलिब्रेशन की कपल ने तस्वीर शेयर की है, जिसे उनके चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं.

गौहर खान

गौहर खान भी होली के रंग में रंगी नज़र आईं. एक्ट्रेस ने अपनी खास तस्वीर शेयर करके कैप्शन दिया- 'मैं आप सभी की जिंदगी में प्यार, खुशी, सफलता और स्वास्थ्य के सभी रंगों की कामना करती हूं… मेरा फेवरेट कलर प्यार का लाल रंग है… आपका? जल्दी बताइए.'

करण मेहरा-निशा रावल

टीवी के रोमांटिक कपल करण मेहरा और निशा रावल भी होली पर प्यार का रंग बिखेरते दिखे. इस कपल ने होली की कुछ क्यूट पिक्स शेयर कर कैप्शन लिखा है- 'यह कैसे शुरु हुआ, यह कैसा है और यह कैसा रहेगा? #हम हैं तो जहान है हैप्पी होली माय बेबू, तुम मेरी दुनिया हो.' यह भी पढ़ें: Holi 2021: सारा अली खान ने होली के मौके पर जमकर लगाए ठुमके, शेयर किया ये वीडियो (Holi 2021: Sara Ali Khan Shares Holi Video With Fans Appeals To Follow Trend)

दिव्यांका त्रिपाठी-विवेक दहिया

दिव्यांका त्रिपाठी ने होली पर फैमिली के साथ रंगों के इस त्योहार की थ्रोबैक फोटोज़ शेयर की हैे. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने अपने चाहने वालों को होली की शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने लोगों से घर पर रहकर सुरक्षित होली खेलने की अपील की है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज़ी से बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसके चलते टीवी के तमाम सितारे अपने घर पर रहकर फैमिली के साथ होली का जश्न मनाते नज़र आए. होली सेलिब्रेशन की इन कलरफुल तस्वीरों के ज़रिए उन्होंने अपने फैन्स को होली की मुबाकरबाद भी दी है.

Share this article