Close

Holi 2021: सारा अली खान ने होली के मौके पर जमकर लगाए ठुमके, शेयर किया ये वीडियो (Holi 2021: Sara Ali Khan Shares Holi Video With Fans Appeals To Follow Trend)

सारा अली खान आज सोशल मीडिया पर कलरफुल अवतार में नज़र आईं. सारा ने होली के रंग में रंगे खूबसूरत सलवार-कमीज में अपना वीडियो शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो में सारा ने की है ये अपील…

Sara Ali Khan

सारा अली खान जब भी सोशल मीडिया पर नज़र आती हैं तहलका मचा देती हैं. अपनी बात कहने का सारा का अंदाज़ सबसे अलग है, इसीलिए फैन्स सारा की हर पोस्ट को बहुत पसंद करते हैं. होली के ख़ास मौके पर सारा अली खान सोशल मीडिया पर कलरफुल अवतार में नज़र आईं.

Sara Ali Khan

सारा अली खान ने ख़ास अंदाज़ में अपने फैन्स को होली की बधाई दी. सारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सारा ने व्हाइट कलर के सलवार-कमीज और सतरंगी दुपट्टा पहना है. इस वीडियो में सारा 'रंग बरसे भीगे चुनर वाली' गाने पर डांस करती नज़र आ रही हैं. बता दें कि इस वीडियो को सारा ने (Spotify India) के साथ कोलैबोरेट किया है. सारा ने इस वीडियो में लोगों को #SpoityWaliHoli ट्रेंड फॉलो करने की अपील की है. सारा ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "आप सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं. Spoity India के साथ यह मेरा पहला डांस वीडियो है और मैं आप सभी को इस ट्रेंड को फॉलो करने के लिए आमंत्रित करती हूं. इस ट्रेंड को फॉलो कीजिए और आप भी अपने दोस्तों के साथ अपना वीडियो शेयर कीजिए." इस वीडियो में सारा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फैन्स सारा के इस वीडियो पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं. आप भी देखिए सारा का ये होली स्पेशल वीडियो:

यह भी पढ़ें: Holi 2021: करीना कपूर ने होली पर शेयर की बेटे तैमूर की तस्वीर, अपना ये ख़ास वीडियो और कहा ये… (Holi 2021: Kareena Kapoor Shares Holi Video And Cute Picture Of son Taimur)

सारा अली खान का होली लुक आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

Share this article