रश्मि देसाई सोशल मीडिया पर अक्सर अपने बोल्ड और बिंदास पोस्ट के लिए चर्चा में रहती हैं लेकिन रश्मि ने अब कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं जिससे उनके फैंस हैरान भी हैं और उत्साहित भी. जी हाँ इस बार रश्मि देसाई के साथ तस्वीर में दिखा रहे हैं बिग बॉस 14 से फेमस हुए सिंगर राहुल वैद्य. इन तस्वीरों को खुद रश्मि देसाई और राहुल वैद्य ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर पोस्ट किया है.
इन तस्वीरों को पोस्ट करने के साथ ही रश्मि देसाई ने लिखा ,'कल बहुत ही खास दिन हैं,लेकिन इस पल को जीना मत भूल जाना.उम्मीद है आप सबको पसंद आया.'इसके अलावा राहुक वैद्य ने इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ लिखा ,'ब्यूटीफुल रश्मि देसाई के साथ जल्द ही कुछ ब्यूटीफुल आने वाला है.'इन तस्वीरों के पोस्ट होते ही दोनों सेलिब्रिटीज के फैंस उनसे इन तस्वीरों का राज पूछ्ने लगे हैं. साथ ही उनकी इस केमिस्ट्री की जमकर तारीफें कर रहे हैं. आपको बता दें कि फ़िलहाल राहुल वैद्य केप टाउन में खतरों के खिलाड़ी 11की शूटिंग में व्यस्त हैं.
रश्मि देसाई और राहुल वैद्य के साथ की इन तस्वीरों से उनके फैंस ने अंदाज़ा लगाया है कि दोनों किसी म्यूजिक एल्बम के लिए साथ आ रहे हैं. इससे पहले राहुल वैद्य अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ म्यूजिक एल्बम 'मधान्या' में नज़र आये थे जी काफी हिट हुआ था. लगता है इस बार राहुल वैद्य रश्मि देसाई के साथ भी कुछ ऐसा ही धमाका करने वाले हैं.
रश्मि देसाई के साथ राहुल वैद्य की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है. इन तस्वीरों को देख दोनों के फैंस उनकी वीडियो एलबम देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। हालाँकि अब तक राहुल और रश्मि ने किसी भी म्यूजिक एल्बम की जानकारी नहीं दी है. देखना दिलचस्प होगा कि दोनों एक साथ कौन सी केमिस्ट्री दिखने वाले हैं.