Close

11 साल से फिल्मों से दूर फराह खान ने क्यों खोला यूट्यूब चैनल? फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर ने किया खुलासा- ये बहुत महंगा है (Farah Khan reveals why she turned to YouTube after 11 years away from films, Says – It’s bloody expensive!)

फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान (Filmmaker And Choreographer Farah Khan) ट्विंकल खन्ना और काजोल के टॉक शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल खन्ना (Too Much With Kajol And Twinkle Khanna) पर आईं थीं. बातचीत के दौरान फराह खान ने बताया कि यूट्यूब चैनल (Youtube Channel) शुरू करने की वजह क्या थी?

फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान आने सेंस ऑफ ह्यूमर, क्रिएटिविटी और रिन्वेंट करने के लिए इंडस्ट्री में जानी जाती है. बता दें कि फराह खान ने साल 2014 में अपनी फिल्म हैप्पी न्यू ईयर को डायरेक्ट किया था. उसके बाद उन्होंने किसी फिल्म को डायरेक्ट नहीं किया. हाल ही में फराह खान ने अपने कॉन्टेंट क्रिएटर बनने की जर्नी का खुलासा किया कि कैसे उन्हें यूट्यूब के जरिए अपनी क्रिएटिविटी के लिए एक नया आउटलेट मिला.

काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो 'टू मच' काफी पॉपुलर हो रहा है. एक्ट्रेसेस के इस शो में बतौर गेस्ट फराह खान अनन्या पांडे आई थीं. Isi दौरान फराह खान ने अपने इतना काम करने की वजह बताई कि उन्होंने बचपन में पैसे की इनसिक्योरिटी देखी है.इसके अलावा फिल्म मेकर ने ये भी बताया कि उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल क्यों शुरू किया.

शो 'टू मच' में फराह ने कहा- काफी समय से मेरी फिल्में नहीं आ रही थी. जब मैं डायरेक्शन नहीं कर रही तो मैंने सोचा कि चल यूट्यूब शुरू करती हूं. मेरे 3 बच्चे हैं, अगले साल उन्हें यूनिवर्सिटी भेजना है और ये सब खर्च बहुत महंगा है. मैंने सोचा कि चलो चेंज के लिए कुछ नया किया जाए. अब मैं यूट्यूब पर शो शुरू करती हूं और मेरा ये इडिया क्लिक कर गया.

फराह बोलीं- मुझे लगता है कि खुशी अंदर से आनी चाहिए. आपके काम से आपको खुशी मिलनी चाहिए. और काम करने से मुझे बहुत खुशी मिलती है. मुझे लगता है कि मैं 80 साल तक काम कर सकती हूं.

इसकी वजह है कि इंडस्ट्री के अन्य लोगों की तरह मेरा काम मेरे लुक्स या मेरी बॉडी पर डिपेंड नहीं करता. और तो और अगर आप अधिक काम करते हैं तो बच्चे और पति ज्यादा इज्जत करते हैं.

Share this article