Close

पत्रलेखा के मां बनते ही फराह खान ने शेयर की बेबी शॉवर की इनसाइड तस्वीरें, लुटाया न्यू मॉम पर प्यार, लिखा- बच्चे से जुड़ी कोई भी सलाह के लिए.. मैं हूँ ना (Farah Khan shares adorable pics from Rajkummar Rao, Patralekhaa’s baby shower: ‘For any baby advice, Main Hoon Na’)

राजकुमार राव (Rajkummar Rao) पत्रलेखा (Patralekhaa) पैरेंट्स क्लब में शामिल हो चुके हैं. कपल ने बेबी गर्ल (Rajkummar Rao, Patralekhaa welcome baby girl) को वेलकम किया है. ये गुड न्यूज़ कपल ने जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर की, वैसे ही सेलेब्स और फैंस का बधाई देने का सिलसिला शुरू कर दिया है. इस बीच फराह खान (Farah Khan) ने खास अंदाज़ में कपल को बधाइयां दी हैं और उन पर जमकर प्यार बरसाया है.

फराह ने पत्रलेखा के गोद भराई रस्म (Patralekhaa's baby shower) की कुछ इनसाइड तस्वीरें शेयर (Farah Khan shares pics from Patralekhaa's baby shower) की हैं और साथ ही कपल के लिए कांग्रचुलेशन मैसेज भी लिखा है. फराह खान ने कैप्शन में लिखा है, "बेबी आ गया है!! बधाई हो @patralekhaa और @rajkummar_rao..  ज़िंदगी के इस खूबसूरत दौर का आनंद लें और याद रखो बच्चे से जुड़ी कोई भी सलाह के लिए.. मैं हूँ ना."

फराह ने अपनी पोस्ट में अभिनेत्री हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) को भी टैग किया और लिखा है कि हमने बेबी शॉवर कितने सही टाइम पे किया था न. फराह खान के कैप्शन से लग रहा है कि पत्रलेखा का बेबी शॉवर पार्टी उन्होंने और हुमा कुरैशी ने होस्ट की थी. जिसमें उनके कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए थे. हालांकि ये तस्वीरें उन्होंने पहले शेयर नहीं की थीं.

इसके अलावा फराह ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें सभी हम आपके हैं कौन के गाने पर डांस करते दिख रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, हमने बेबी शावर एडवांस में ही सूरज बड़जात्या स्टाइल में सेलिब्रेट कर लिया था.

अपने बेबी शॉवर पार्टी में पत्रलेखा और राजकुमार ट्विनिंग करते दिखाई दिए." दोनों ने येलो रंग का कपड़ा पहना है. इसके लिए घर के एक कॉर्नर को केक, बलून्स, एक बड़े से टेडी बियर, पालना, फ्लावर से डेकोरेट किया गया है,  जहां राजकुमार राव और पत्रलेखा पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे हैं. येलो कलर के गाउन में पत्रलेखा अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. फराह ने बेबी शॉवर के मेन्यू भी शेयर किया है.

फराह ने गोद भराई की एक ग्रुप फ़ोटो भी शेयर की है, जिसमें हुमा कुरैशी, सोनाक्षी सिन्हा, ज़हीर इकबाल, साकिब सलीम और अन्य लोग दिख रहे हैं.  फराह खान ने अब बेबी के आने के बाद बेबी शॉवर की ये तस्वीरें शेयर की हैं, जिस पर फैंस खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं.

Share this article