Close

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर इफ्तार पार्टी में पहुंचीं फराह खान, बेटे रुहान को दिया गोल्ड का ब्रेसलेट (Farah Khan Visits Shoaib Ibrahim And Dipika Kaka’s House For Iftari During Ramadan; Gifts Their Son Ruhaan A Gold Bracelet)

टीवी के पॉपुलर कपल्स शोएब इब्राहिम (Shoeb Ibrahim) और दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) भले ही एक्टिंग से दूर हों, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग आज भी जबरदस्त है. कपल सोशल मीडिया पर भी बेहद एक्टिव हैं और सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी डेली लाइफ की अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. कपल इन दिनों रमजान (Dipika Kakar-Shoeb celebrating Ramadan) मना रहा है और हर दिन रोजे (Roja) के बाद इफ्तार (Iftar) की झलकियां अपने व्लॉग्स पर शेयर करते हैं.

 

हाल में ही दीपिका- शोएब के घर पर डायरेक्टर कोरियोग्राफर फराह खान (Farah Khan) इफ्तार करने पहुंचीं, जिसके फोटोज़ और वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इस मौके पर उन्होंने न सिर्फ उनकी फैमिली के संग बहुत अच्छा टाइम बिताया बल्कि उनके लाडले रूहान (Ruhaan) को कीमती गिफ्ट भी दिया.

शोएब इब्राहिम 'झलक दिखला जा 11' के कंटेस्टेंट थे और शो के दौरान ही उनकी मुलाकात फराह खान के साथ हुई और दोनों में अच्छी बॉन्डिंग हो गई.  इसलिए शोएब की रिक्वेस्ट पर फराह रमजान पर रोजा खोलने उनके घर पहुंच गईं और सबके साथ इफ्तारी करती दिखीं. 

कपल के घर पहुंचते ही फराह ने दीपिका को गले लगाकर ग्रीट किया. इसके बाद वो फैमिली के हर मेंबर से मिलीं. दीपिका ने फराह के स्वागत के लिए दीपिका ने बिरयानी, चिकन, रबड़ी, शाही टुकड़ा, कुल्फी, दही बड़े और चिकन पॉकेट्स सहित कई पकवान बनाए थे. फराह खान ने सबके साथ जमीन पर बैठकर इफ्तारी की और सबके साथ अच्छा टाइम स्पेंड किया. 

इतना ही नहीं फराह दीपिका और शोएब के लाडले के लिए महंगा गिफ्ट भी ले गई थीं. उन्होंने रूहान को गोल्ड का एक ब्रेसलेट गिफ्ट किया. शोएब और दीपिका कक्कड़ ने इसकी झलक अपने व्लॉग में भी दिखाई है. फैंस फराह खान की सिंपलीसिटी और शोएब दीपिका की मेहमानवाजी देखकर खुश हो गए हैं और उनके इस वीडियो पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.

Share this article