फराह खान ने लिखा है कि मैं यह दुआ करती हूं कि बड़े होने के बाद जब तुम दोनों एक नई मॉडर्न दुनिया का हिस्सा बनोगी तब हर दिन महिलाओं के लिए सेलिब्रेशन का दिन हो. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि तुम दोनों लड़की हो, तुम्हारी असली पहचान तो तुम्हारे टैलेंट, मेरिट और कड़ी मेहनत के दम पर ही बनेगी.
https://www.instagram.com/p/BgD_dwwhVvD/?hl=en&taken-by=farahkhankunder
खत में ज़िंदगी का सबक सिखाते हुए फराह ने आगे लिखा है कि मैं उम्मीद करती हूं कि तुम दोनों को इस बात का एहसास हो कि तुम्हारे माता-पिता तुम दोनों को और तुम्हारे भाई को एक जैसा प्यार करते हैं और प्यार के मामले में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी दोनों बेटियों दिवा और अन्या को एक महिला होने के नाते ज़िंदगी में कभी भी वुमन कार्ड न खेलने यानी महिला होने का फायदा न उठाने की नसीहत दी है.
यह भी पढ़ें: अमिताभ द्वारा पोस्ट की गई इस तस्वीर से बहू ऐश्वर्या नदारद, ट्विटर पर लगी सवालों की झड़ी !
Link Copied
