Close

फराली ट्रीट: क्रिस्पी रागी पूरी (Farali Treat: Crispy Ragi Poori)

सावन के व्रत में क्या खाएं, अब ये सोचकर परेशान होने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको बता रहे हैं फराली रागी पूरी बनाने की आसान सी विधि:

सामग्री:

  • 1 कप रागी का आटा
  • आधा कप कुट्टू का आटा
  • 1 आलू (उबला और मैश किया हुआ)
  • सेंधा नमक स्वादानुसार
  • पानी आवश्यकतानुसार
  • तलने के लिए तेल

विधिः

  • तलने के लिए तेल और पानी को छोड़कर सारी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स करें.
  • आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गूंध लें.
  • पूरियां बेलकर गरम  तेल में कुरकुरी होने तक तल लें.
  • मीठी दही के साथ सर्व करें.

Share this article