Close

श्रद्धा कपूर के बाद अब शिबानी दांडेकर से इश्क लड़ा रहे हैं फरहान अख़्तर? (Farhan Akhtar Dating Shibani Dandekar)

हेयरस्टाइलिस्ट अधुना भबानी से तलाक़ लेने के बाद फरहान अख़्तर का नाम श्रद्धा कपूर के साथ जुड़ा था. लेकिन अब लगता है कि फरहान और  श्रद्धा के बीच का मामला ठंडा पड़ गया है, क्योंकि अब फरहान शिबानी दांडेकर के नज़दीक आ गए हैं. Farhan Akhtar and Shibani Dandekar आपको बता दें कि श्रद्धा और फरहान के बीच बहुत गहरा रिश्ता था, लेकिन अब दोनों के बीच दूरी आ गई है. सुनने में आया है कि इस रिश्ते को ख़त्म करने में सबसे बड़ा हाथ श्रद्धा कपूर के पापा शक्ति कपूर का है, क्योंकि शक्ति कपूर इस रिश्ते के पूरी तरह खिलाफ़ थे. यहां तक कि एक बार वे फरहान के घर जाकर श्रद्धा को वापस लेकर आए थे. ख़ैर अब यह एपिसोड ख़त्म हो चुका है और फरहान का नाम अब 37 वर्षीय शिबानी दांडेकर के साथ जुड़ गया है. Shraddha Kapoor and Farhan Akhtar सूत्रों के अनुसार, दोनों एक दूसरे की तरफ पूरी तरह आकर्षित हैं. कुछ दिनों पहले दोनों को एक साथ लंदन में देखा गया. आपको बता दें कि फरहान और शिबानी एक दूसरे को नवंबर 2015 से जानते हैं. शिबानी ने ज़ी टीवी के शो आय कैन डू दैट में हिस्सा लिया था, जिसे फरहान अख़्तर होस्ट कर रहे थे. दोनों के बीच दोस्ती थी, लेकिन श्रद्धा से अलग होने के बाद नज़दीकियां प्यार में तब्दील हो गया. एक इंटरटेंमेंट पोर्टल ने इस बारे में शिबानी से पूछा तो उन्होंने साफ़-साफ़ कुछ भी कहने से  इंकार कर दिया, जबकि फरहान ने मैसेज का रिप्लाई ही नहीं किया. Farhan Akhtar and Shibani Dandekar हमें नहीं पता कि श्रद्धा को फरहान की इस नई लव स्टोरी के बारे में कोई जानकारी है या नहीं, पर इतना तो तय है कि शक्ति कपूर को बहुत अच्छा लग रहा होगा, पर देखना यह है कि फरहान की यह नई प्रेमकहानी कितने दिनों तक टिकती है. ये भी पढ़ेंः टीबी को मात देने में कामयाब रहीं पूजा डडवाल, किया सलमान का शुक्रिया अदा (Pooja Dadwal Is Thankful To Salman Khan For Financial Support In Her Treatment Of TB)

Share this article