Close

अमिताभ बच्चन करवा चौथ पर केवल महिलाओं के व्रत रखने से निराश (Feel guilty to see women fast on Karva Chauth: Big B )

MTE1ODA0OTcxOTg4MDU5NjYx (1)अमिताभ बच्चन का कहना है कि उन्हें करवा चौथ के व्रत पर पतियों के लिए पत्नी के प्रेमभाव को देखकर अच्छा लगता है, लेकिन इस दिन केवल महिलाओं को ही व्रत रखता देख उन्हें काफ़ी निराशा महसूस होती है. करवा चौथ के अवसर पर उत्तर भारत में विवाहित महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. रात का चांद निकलने के बाद ही वे अन्न-जल ग्रहण करती हैं. बॉलीवुड के 74 वर्षीय अभिनेता ने अपने ब्लॉग में इस त्योहार से जुड़ी रस्मों और रिवाजों के बारे में बात की. अमिताभ ने पोस्ट किया, "करवा चौथ के अवसर पर मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं. विशेषकर महिलाओं को, जो पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और रात को चांद देखने के बाद अन्न-जल ग्रहण करती हैं, सब कुछ अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए. कुछ परंपराएं कभी खत्म नहीं होतीं." बिग बी ने ये भी कहा कि इस त्योहार के दिन पत्नी की ओर से मिलने वाले प्यार और देखभाल से उन्हें काफ़ी खुशी होती है. अमिताभ को हालांकि, हमेशा इस बात की निराशा रही है कि इस दिन केवल महिलाएं ही व्रत रखती हैं और पतियों को इस प्रकार के रीति-रिवाज नहीं निभाने पड़ते. बिग बी ने सरकार 3 की शूटिंग भी शुरू कर दी है. बिग बी ने टि्वटर पर लिखा, ''SARKAR 3 ka pehla din !! First day !! Larger, intriguing and oh so unpredictable !!'' https://twitter.com/SrBachchan/status/788437270948970496  

Share this article