Close

फेंगशुई टिप्स: मनचाही मुरादें क्रिस्टल करेगा पूरी (Fengshui Tips)

क्रिस्टल में मौजूद ऊर्जा हमारे आस-पास की नकारात्मक ऊर्जा को दूर भगाने में सक्षम होती है. ये हमारे स्वास्थ्य, भाग्य, रिश्ते और पर्यावरण में सकारात्मक बदलाव लाते हैं. क्रिस्टल हमारी इच्छाओं की पूर्ति करने में सक्षम हैं. कैसे? चलिए, हम बताते हैं. Good luck crystal,Fengshui tips- Crystal to fulfil your wish कैसे करें क्रिस्टल को शुद्ध? अपने मन की मुराद पूरी करने के लिए क्रिस्टल को शुद्ध करना ज़रूरी है. इसके शुद्धिकरण की विधि नीचे दी गई हैः * एक नॉन-मेटैलिक ग्लास में चार चम्मच नमक और पानी मिलाएं. * इसमें क्रिस्टल को सप्ताह भर डुबो कर रखें. * सप्ताह पूरा होने पर क्रिस्टल को इस पानी से निकाल कर नल के बहते पानी में धोएं. ग्लास के पानी को फेंक दें. * अब किसी सिरामिक के बर्तन में क्रिस्टल रखकर सुबह की धूप में 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें. * इस प्रक्रिया के बाद क्रिस्टल अपनी सभी पुरानी तरंगों से मुक्तहो जाता है और अब इसे व्यक्तिगत रूप से प्रोग्रामिंग की ज़रूरत पड़ती है. और भी पढ़ें: 28 वास्तु टिप्स फॉर लिविंग रूम कैसे मांगें मुराद? * इसके बाद सबसे पहले यह तय करें कि आप क्रिस्टल के ज़रिए क्या पाना चाहती हैं? * आप जो कुछ भी चाहती हैं उसका स्पष्ट चित्र अपने मन में सोचें. जैसे- यदि आपको प्रमोशन चाहिए तो कल्पना करेें कि आप उस पद की कुर्सी पर बैठे हैं और टेबल पर आपका नाम और पोस्ट लिखा है. * ध्यान रखें कि किसी भी चीज़ की कल्पना करते समय मुस्कुराते रहें. * इसी तरह यदि आप क्रिस्टल्स से पूरे परिवार की ख़ुशहाली और स्वास्थ्य चाहते हैं तो अपने मन में पूरे परिवार की मुस्कुराती हुई तस्वीर की कल्पना करें, जिसमें सभी लोग स्वस्थ हों और महिलाओं ने बहुत गहने पहने हों. * ध्यान रखें, आपके मन में उभरी तस्वीर किसी फोटोग्राफ जैसी होनी चाहिए. एक ही तस्वीर में आपको सब कुछ दिखना चाहिए. इसका तब तक अभ्यास करें, जब तक कि आप इस तस्वीर से पूरी तरह संतुष्ट न हों. * अब अपने बाएं हाथ में क्रिस्टल लेें और उसे दाएं हाथ से ढंक कर रखें. * अब मन में सोची हुई तस्वीर की कल्पना करें और उसे 5-10 सेकेंड तक मन में रखें. * ऐसा करने से क्रिस्टल आपकी इच्छा को आत्मसात कर लेता है. ऐसा कहा जाता है कि प्रोग्रामिंग के बाद क्रिस्टल से निकलने वाली ऊर्जा आपकी इच्छापूर्ति के लिए सकारात्मक होती है और आपके मन की मुराद पूरी हो जाती है.   Crystal pendent,Fengshui tips- Crystal to fulfil your wish कैसे करें इस्तेमाल? * क्लीयर क्वार्ट्ज़ क्रिस्टल से बना पेंडेंट किसी चेन या धागे में डालकर गले में पहनने से मन शांत होता है और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. आप चाहें तो इसका ब्रेसलेट भी पहन सकती हैं. * अगर आप विपरीत लिंग को अपनी ओर आकर्षित करना चाहती हैं तो लाइट पिंक कलर का क्रिस्टल धारण कर सकती हैं. कहां रखें? * घर में सुख़-शांति और रिश्तों को मज़बूत बनाने के लिए घर के दक्षिण-पश्‍चिम की ओर दो क्लीयर क्वार्ट्ज़ क्रिस्टल बॉल टांगें या रखें. * बेडरूम की दक्षिण-पश्‍चिम दिशा में क्रिस्टल बॉल्स रखने से पति-पत्नी के बीच प्रेम बढ़ता है. * लिविंग रूम में क्रिस्टल रखने पर परिवार के सदस्यों में परस्पर प्रेम की भावना बनी रहती है. * अगर आप बेटी की शादी की कामना कर रहे हैं, तो बेटी के रूम और घर के कॉमन दक्षिण-पश्‍चिम हिस्से में पिंक कलर का क्रिस्टल बॉल रखें. क्रिस्टल बॉल की प्रोग्रामिंग करते हुए बेटी को दुल्हन के रूप में और दूल्हे के साथ मुस्कुराते हुए कल्पना करें. और भी पढ़ें: फेंगशुई के अनुसार तोह़फे में क्या दें और क्या न दें  

Share this article