यदि आप घर पर नेल आर्ट डिज़ाइन्स नहीं बना पा रही हैं, तो आप पार्लर में जाकर नेल आर्ट डिज़ाइन्स बनवा सकती हैं.
पार्लर में जाकर पहले मेनीक्योर करवाएं. फिर नेल आर्ट डिज़ाइन बनवाएं. फिर अपने हाथों में मेहंदी लगवाएं. यकीन मानिए, मेनीक्योर, नेल आर्ट डिज़ाइन और मेहंदी लगाकर आपके हाथ सबसे ख़ूबसूरत नज़र आएंगे.
यह भी पढ़ें: 10 कॉस्मेटिक्स आपके पैसे बचा सकते हैं (10 Ways To Save Money On Cosmetics And Beauty Products)
यह भी पढ़ें: 4 न्यू मेकअप लुक्स आप हर ओकेज़न में ट्राई कर सकती हैं (4 New Makeup Looks For Every Occasion)
Link Copied
