फेस्टिवल सीज़न में हर कोई बेस्ट दिखना चाहता है, इसीलिए फेस्टिवल की शॉपिंग भी ख़ास होती है. फेस्टिवल सीज़न में सबसे अलग और स्पेशल नज़र आने के लिए ये फैशन टिप्स फॉलो करें.
सदाबहार साड़ी
साड़ी के बिना किसी भी महिला की शॉपिंग पूरी नहीं हो सकती, इसलिए इस फेस्टिव सीज़न में आप भी साड़ी की शॉपिंग जरूर करें.
1) आजकल बनारसी, कांजीवरम, पैठणी, बांधनी, लहरिया, चंदेरी जैसी ट्रेडिशनल साड़ियां फैशन में हैं. आप भी इस फेस्टिव सीज़न में ट्रेडिशनल साड़ी पहनें.
2) भारतीय साड़ी को 100 से भी अधिक तरी़के से पहना जा सकता है इसलिए साड़ी ड्रेपिंग के नए तरीके भी जरूर सीख लें. आजकल साड़ी को लहंगा, अनारकली, कुर्ता, बेल्ट आदि के साथ पहनकर कंटेंप्रेरी लुक दिया जा रहा है. आप भी ऐसा कर सकती हैं.
3) साड़ी के साथ केप, जैकेट भी पहन सकती हैं. गाउन साड़ी भी पहन सकती हैं.
4) ब्लाउज़ में पावर स्लीव, फुल स्लीव, रफल्स स्लीव का प्रयोग कर सकती हैं. ब्लाउज़ की लंबाई ज़्यादा भी रख सकती हैं.
ट्रेंडी लहंगा-चोली
फेस्टिव सीज़न में ज़्यादातर महिलाएं लहंगा-चोली पहनना पसंद करती हैं. यदि आप भी लहंगा-चोली ख़रीदने जा रही हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें.
5) ट्रेडिशनल लहंगा ख़रीद रही हैं तो लैवेंडर, ऑलिव ग्रीन, पीच जैसे पेस्टल कलर्स सिलेक्ट करें, ये कलर इस साल फैशन में हैं.
6) लहंगे के लिए शिफॉन, जॉर्जेट जैसे लाइटवेट फैब्रिक का चुनाव करें. इसमें आप स्लिम नज़र आएंगी.
7) टिपिकल लहंगा-चोली नहीं पहनना चाहतीं, तो लहंगे के साथ लॉन्ग जैकेट या फ्लोर लेंथ अनारकली पहनें.
ग्लोबल अनारकली ड्रेस
अनारकली ड्रेस आजकल पार्टी-फंक्शन में पहनने के लिए बहुत पसंद की जा रही हैं. अनारकली ड्रेस की ख़ासियत ये है कि ये इंडो-वेस्टर्न लुक देती है, जिससे आप सबसे अलग और स्पेशल नज़र आती हैं. ख़ास बात ये है कि अब वेस्टर्न गाउन के बजाय महिलाएं अनारकली ड्रेस पहनना पसंद कर रही हैं, क्योंकि ये पारंपरिक भी नज़र आती है और मॉडर्न भी.
8) फेस्टिव सीज़न के लिए फ्लोर लेंथ वाली अनारकली ड्रेस ख़रीदें. ये आपको इंडो-वेस्टर्न लुक देगी और आप टिपिकल लुक से बच जाएंगी.
9) मोटी महिलाओं को ऐसी अनारकली ड्रेस ख़रीदनी चाहिए, जिसका घेर एम्पायर लाइन से शुरू हो. ऐसी अनारकली ड्रेस ख़रीदकर आप अपने हैवी हिप्स को आसानी से छुपा सकती हैं.
10) अनारकली ड्रेस ख़रीदते समय शिफॉन, जॉर्जेट जैसे सॉफ़्ट व फ्री फ्लोविंग फैब्रिक चुनें. ये ख़ूबसूरत नज़र आते हैं और स्लिम लुक भी देते हैं.
11) सबसे अलग और फैशनेबल नज़र आने के लिए अनारकली ड्रेस के साथ लॉन्ग जैकेट (फ्लोर लेंथ) पहनें. ये स्टाइल आजकल बहुत पॉप्युलर है.
12) अनारकली ड्रेस ख़रीदते समय पेस्टल कलर्स चुनें, क्योंकि पेस्टल कलर आपकल फैशन में हैं.
13) अनारकली ड्रेस के साथ बहुत हैवी ज्वेलरी न पहनें, वरना आपका पूरा लुक बिगड़ जाएगा. अनारकली ड्रेस के साथ वेस्टर्न लुक वाली ज्वेलरी पहनें, ताकि आपको फ्यूज़न लुक मिले.
14) अनारकली ड्रेस की खासियत ये है कि इसे हर उम्र और हर साइज़ की महिलाएं पहन सकती हैं इसलिए आपकी उम्र यदि ज़्यादा भी है तो आपको अनारकली ड्रेस ख़रीदते समय हिचकिचाना नहीं चाहिए. भारतीय महिलाएं वेस्टर्न गाउन के बजाय ट्रेडिशनल अनारकली ड्रेस इसीलिए पहनना पसंद करती हैं, क्योंकि अनारकली ड्रेस पहनकर वो पारंपरिक अंदाज़ में सज-संवर सकती हैं और मॉडर्न भी नज़र आती हैं.
फैंसी फ्यूज़न वेयर
इस फेस्टिव सीज़न में यदि आप सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो फ्यूज़न वेयर ट्राई कीजिए. इन दिनों इंडो-वेस्टर्न यानी फ्यूज़न वेयर फैशन में हैं. ये लुक आप पर बहुत अच्छा लगेगा. फ्यूज़न लुक के लिए:
15) वेस्टर्न टॉप के साथ धोती पैंट पहनें.
16) लॉन्ग स्कर्ट के साथ बोलेरो जैकेट पहनें.
17) सिंपल लुक के लिए ट्यूनिक के साथ पैंट पहन सकती हैं.
18) वेस्टर्न गाउन के साथ ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहनें, जैसे- गोल्डन झुमका, हैवी नेकपीस आदि.
19) हाई हील सैंडल की बजाय कोल्हापुरी चप्पल पहनें.
20) फ्यूज़न वेयर में आप क्रॉप टॉप के साथ घेरेवाला लॉन्ग स्कर्ट, लॉन्ग जैकेट के साथ एम्ब्रॉयडर्ड पलाज़ो, फ्रिल साड़ी, धोती पैंट्स के साथ केप्स, गाउन, मैक्सी अनारकली, साड़ी के साथ लॉन्ग जैकेट या केप्स भी पहन सकती हैं.
21) आप चाहें तो अपनी इंडियन कुर्ती को ड्रेप्ड या एसीमीट्रिकल स्टाइल में स्टिच करवा सकती हैं या फिर अनारकली पहनकर ऊपर से वेस्टर्न जैकेट भी ट्राई कर सकती हैं. इस आउटफिट के साथ हाई हील सैंडल पहनना न भूलें.
गॉर्जियस गाउन
22) आमतौर पर भारतीय महिलाओं की लोवर बॉडी हैवी होती है, लेकिन कमर पतली होती है, इसलिए उन्हें एम्पायर लाइन गाउन सिलेक्ट करना चाहिए. इससे कमर तक का हिस्सा पतला नज़र आता है और लोवर बॉडी घेरे में छुप जाती है, जिससे मोटापे का पता नहीं चलता.
23) अगर आपकी बॉडी परफेक्ट शेप में नहीं है तो बहुत फिटेड गाउन न पहनें. साथ ही ऐसा गाउन न सिलेक्ट करें, जिसमें स्किन ज़्यादा दिखे, जैसे- बैकलेस, हॉल्टर नेक, वन शोल्डर आदि. ऐसे कपड़े में आप ज़्यादा मोटी नज़र आएंगी.
24) भारतीय महिलाओं का स्किन टोन इतना अच्छा होता है कि उन पर लगभग सारे कलर अच्छे लगते हैं इसलिए शॉपिंग करते समय रंगों का खुलकर इस्तेमाल करें. फेस्टिव सीज़न के लिए आप रेड, रस्ट, बर्न्ट ऑरेंज, यलो, लाइलैक, पिंक आदि कलर ट्राई कर सकती हैं.
डिज़ाइनर सलवार-कमीज़
ट्रेडिशनल सलवार-कमीज़ का कॉन्सेप्ट अब ग्लोबल हो गया है. सलवार-कमीज़ में अब इतनी वैरायटी आ गई है कि आप इन्हें मॉडर्न अंदाज़ में पहन सकती हैं.
25) स्ट्रेट फिट शॉर्ट कुर्ते (कमीज़) को धोती पैंट या पटियाला सलवार के साथ पहनें. चूड़ीदार या लैगिंग तो सभी पहनते हैं, पटियाला सलवार या धोती पैंट पहनकर आप सबसे अलग और स्टाइलिश नज़र आएंगी.
26) इन दिनों लॉन्ग कुर्ते के साथ पलाज़ो पहनने का ट्रेंड काफ़ी पॉप्युलर है. आप इसे भी ट्राई कर सकती हैं. इसे सलवार-कमीज़ का मॉडर्न वर्ज़न कहा जा सकता है. फॉर्मल लुक के लिए भी आप लॉन्ग कुर्ता और पलाज़ो का कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकती हैं. पलाज़ो में इन दिनों काफ़ी वैरायटी देखने को मिल रही है. स्ट्रेट कट, फ्लेयर्ड, शरारा, केप्री, एंकल लेंथ पलाज़ो आदि. इन्हें आप ज़रूरत और मौ़के के अनुरूप पहन सकती हैं.
27) लॉन्ग कुर्ते के साथ यदि आप पलाज़ो या सिगरेट पैंट पहन रही हैं, तो उसके साथ स्कार्फ, बेल्ट, नेकपीस आदि पहनकर आउटफिट को और स्टाइलिश बना सकती हैं.
28) अब विदेशों में भी लोग इंडियन वेयर पहनने लगे हैं, जिसमें लंबे कुर्ते, ट्यूनिक, शर्ट ड्रेस को पैंट, पलाज़ो, लॉन्ग स्कर्ट आदि के साथ पहना जाता है. आप भी ऐसा कर सकती हैं.
स्लिम लुक के लिए स्मार्ट टिप्स
29) स्लिम नज़र आने के लिए डार्क कलर का प्लेन आउटफिट चुनें.
30) अगर कमर मोटी है तो बेल्ट न पहनें.
31) यदि बस्ट साइज़ ज़्यादा है, तो ऐसा आउटफिट न पहनें, जिसके गले पर एमब्रॉयडरी हो, ऐसा आउटफिट चुनें, जिसके घेरे पर एब्रॉयडरी हो.
32) इसी तरह यदि हिप एरिया ज़्यादा है तो बॉटम के लिए डार्क कलर चुनें. साथ ही आउटफिट के गले पर हैवी वर्क हो, ताकि हिप एरिया पर ध्यान न जाए.
33) पार्टी-फंक्शन में हाई हील वाले फुटवेयर पहनें, ये आपको स्मार्ट लुक देंगे और मोटापे पर से ध्यान हटेगा.
34) कपड़े की फिटिंग पर ख़ास ध्यान दें, बहुत ज़्यादा ढीले या टाइट आउटफिट पहनने से बचें.
- कमला बडोनी