फेस्टिव सीज़न में पहनें ये 10 स्टाइलिश साड़ी ब्लाउज़ डिज़ाइन्स और आप दिखेंगी सबसे अलग, सबसे स्टाइलिश. ब्लाउज़ की फिटिंग और डिज़ाइन सही न हो तो महंगी साड़ी भी बेकार नज़र आती है इसलिए ब्लाउज़ के पैटर्न और फिटिंग पर खास ध्यान दें. ये 10 स्टाइलिश साड़ी ब्लाउज़ डिज़ाइन्स पहनकर आप बहुत खूबसूरत नज़र आएंगी.
ब्लाउज़ की स्लीव (बांह) आप साड़ी और अपने फिगर के अनुसार फुल, हाफ, थ्री-फोर्थ रख सकती हैं. चाहें तो स्लीवलेस या फिर नूडल स्ट्रेप, बेल स्लीव, बटरफ्लाई, पफ स्लीव के ब्लाउज़ भी सिलवा सकती हैं. ये पैटर्न आपको स्टाइलिश लुक देंगे.
ब्लाउज़ के आगे की नेकलाइन अमूमन गोल, यू, वी, स्क्वायर आदि होती है.
ब्लाउज़ के पीछे की नेकलाइन में आप बहुत एक्सपेरिमेंट्स कर सकती हैं, जैसे- बंद गला, डीप नेक, हाई नेक, बोट नेक आदि.
Photo Courtesy: Nargis