Close

फेस्टिव सीज़न में पहनें ये 10 स्टाइलिश साड़ी ब्लाउज़ डिज़ाइन्स (10 Stylish Saree Blouse Designs For Festive Season)

फेस्टिव सीज़न में पहनें ये 10 स्टाइलिश साड़ी ब्लाउज़ डिज़ाइन्स और आप दिखेंगी सबसे अलग, सबसे स्टाइलिश. ब्लाउज़ की फिटिंग और डिज़ाइन सही न हो तो महंगी साड़ी भी बेकार नज़र आती है इसलिए ब्लाउज़ के पैटर्न और फिटिंग पर खास ध्यान दें. ये 10 स्टाइलिश साड़ी ब्लाउज़ डिज़ाइन्स पहनकर आप बहुत खूबसूरत नज़र आएंगी.

Stylish Saree Blouse Designs

ब्लाउज़ की स्लीव (बांह) आप साड़ी और अपने फिगर के अनुसार फुल, हाफ, थ्री-फोर्थ रख सकती हैं. चाहें तो स्लीवलेस या फिर नूडल स्ट्रेप, बेल स्लीव, बटरफ्लाई, पफ स्लीव के ब्लाउज़ भी सिलवा सकती हैं. ये पैटर्न आपको स्टाइलिश लुक देंगे.

Stylish Saree Blouse Designs
Stylish Saree Blouse Designs
Stylish Saree Blouse Designs

यह भी पढ़ें: 35 स्टाइलिश ब्लाउज़: 35 स्टाइलिश लुक्स ‘ये है मोहब्बतें’ एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी के (35 Stylish Blouse: 35 Awesome Looks Of ‘Ye Hai Mohabbatein’ Actress Anita Hassanandani)

ब्लाउज़ के आगे की नेकलाइन अमूमन गोल, यू, वी, स्क्वायर आदि होती है.

Stylish Saree Blouse Designs
Saree Blouse Designs

यह भी पढ़ें: लेटेस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन: आप भी ट्राई करें ये ट्रेंडी ब्लाउज़ (Best Latest Blouse Designs Every Woman Must Try)

ब्लाउज़ के पीछे की नेकलाइन में आप बहुत एक्सपेरिमेंट्स कर सकती हैं, जैसे- बंद गला, डीप नेक, हाई नेक, बोट नेक आदि.

Saree Blouse Designs
Saree Blouse Designs
Saree Blouse Designs
Saree Blouse Designs
Saree Blouse Designs

Photo Courtesy: Nargis

Share this article