Close

राजनीति के मैदान में उतरे कुछ नए-पुराने फिल्मी चेहरे (Film Stars Trying Their Luck In Politics)

देश में 11 अप्रैल से शुरू होनेवाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं. सभी राजनीतिक दल (Political Parties) चुनाव जीतने के लिए एड़ी-चोटी एक कर रहे हैं. ऐसे में वोटरों को लुभाने के लिए राजनीतिक पार्टियां फिल्मी सितारों (Film Stars)  व टीवी कलाकारों (TV Actors) का सहारा लेना से नहीं हिचकिचा रही हैं. वैसे यह कोई नई बात नहीं है. कुछ सितारे अपनी मनपसंद पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करते हैं. वहीं कुछ पार्टियां इन्हें टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारने तक का दांव खेलती हैं. इस लिस्ट में कौन-कौन से नए-पुराने चेहरे नाम शामिल हैं, चलिए देखते हैं. Politicians Film Stars उर्मिला मातोंडकर Urmila Matondkar जानी-मानी एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन किया है. कांग्रेस ने उर्मिला को मुंबई उत्तर सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है. इस सीट पर कांग्रेस का कोई उम्मीदवार चुनाव लड़ने को तैयार नहीं था. इसलिए कांग्रेस ऐसे चेहरे को उम्मीदवार बनाना चाहती थी जो बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सके. उर्मिला इस चुनाव में पूरी ताकत झोंक रही हैं. निरहुआ Nirhua भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली थी. उन्हें आजमगढ़ सीट से मैदान में उतारा गया है. वे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्मंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. निरहुआ से पहले भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन और मनोज तिवारी भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. मनोज तिवारी, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद हैं. शिल्पा शिंदे  Shilpa Shinde टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस' की विनर और कॉमेडी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' में नजर आ चुकीं अभिनेत्री शिल्पा शिंदे ने  राजनीति की ओर रुख कर लिया है. वे हाल ही में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं. मुंबई कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पार्टी नेता चरण सिंह की उपस्थिति में शिल्पा शिंदे ने कांग्रेस में शामिल हुईं. अर्शी ख़ान Arshi Khan एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट अर्शी ख़ान भी शिल्पा शिंदे की पद्चिन्हों पर चलते हुए कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन कर ली है. प्रकाश राज Prakash Raj बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्मों के जाने-माने अभिनेता प्रकाश राज ने भी राजनीति में कदम रख दिया है. वे बंगलुरू सेंट्रल से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. निखिल गौड़ा Nikhil Gowda कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने अपने बेटे निखिल गौड़ा को कर्नाटक के मंडया सीट से चुनाव लड़ाने का फैसला किया है. निखिल पेशे से एक्टर हैं. पवन कल्याण Pawan Kalyan चिरंजीवी के भाई और टॉलीवुड के जाने-माने एक्टर पवन कल्याण ने 2016 में अपनी नई पार्टी जन सेना पार्टी शुरू की और इस बार वे भी चुनाव लड़ रहे हैं. ईशा कोप्पिकर Isha Koppikar 'कंपनी', 'कयामत' और 'डॉन' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से लाखों दिलों को जीतने वाली मशूहर अदाकारा ईशा कोप्पिकर ने राजनीति में कदम रख लिया है. कुछ महीने पहले वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं. मुंबई में नितिन गडकरी की उपस्थिति में ईशा भाजपा में शामिल हुईं. जया बच्चन Jaya Bachchan  बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन समाजवादी पार्टी से सांसद हैं. जया बच्चन साल 2004 में समाजवादी पार्टी से सांसद चुनी गई थीं और उन्होंने साल 2006 तक राज्यसभा में उत्तर प्रदेश को रिप्रेजेंट किया.  इसके बाद जून साल 2006 से लेकर जुलाई 2010 तक उनका दूसरा कार्यकाल रहा. इसके बाद वो साल 2012 में फिर से चुनी गईं और साल 2018 में समाजवादी पार्टी की तरफ से उनका राज्यसभा का चौथा कार्यकाल शुरू हुआ जो अभी जारी है. शत्रुघ्न सिन्हा Shatrughan Sinha  बॉलीवुड के शॉटगन यानी शत्रुघ्न सिन्हा भी राजनीति का जाना माना नाम है. शत्रुघ्न भारतीय जनता पार्टी के सांसद थे और अक्सर अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयानबाजी करने के चलते चर्चा में रहते थे. हाल ही में उन्होंने बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ पकड़ा है. वे पटना साहिब से चुनाव लड़ेंगे. किरण खेर Kiran Kher किरण खेर ने जितनी पहचान बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के दम पर बनाई उतनी ही पहचान वो राजनेता के तौर पर भी बना चुकी हैं. किरण की गिनती उन राजनेताओं में होती है जो अपनी बात खुलकर कहते हैं. किरण साल 2009 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुईं थीं. उन्होंने साल 2009 में देशभर में पार्टी के लिए प्रचार किया था. साल 2014 में उन्होंने चंड़ीगढ़ से लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.  हेमा मालिनी Hema Malini  हेमा मालिनी पिछले कई वर्षों से भाजपा से जुड़ी हुई हैं. फिलहाल वे मथुरा से भाजपा सांसद हैं और फिर से चुनाव में खड़ी हैं. स्मृति ईरानी Smriti Irani  राज्यसभा से दो बार की सांसद इरानी फिलहाल यूपी के अमेठी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को चुनौती दे रही हैं. मुनमुन सेन Moon Moon Sen टीएमसी ने उन्हें आसनसोल से केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रीयो के खिलाफ टिकट दिया है. परेश रावल Paresh Rawal जाने-माने अभिनेता परेश रावल परेश भारतीय जनता पार्टी के सांसद हैं. वे वर्तमान में भाजपा से अहमदाबाद ईस्ट लोकसभा सीट से सांसद हैं. हालांकि परेश रावल ने इस बार चुनाव लड़ने से साफ इंकार कर दिया है. ये भी पढ़ेंः माधुरी की चाहत है कि ये एक्ट्रेस करें उनकी बायोपिक (Madhuri Wishes To See This Actress In Her Biopic)    

Share this article