Close

कोरोना ने छीन लिया एक और उम्दा कलाकार, फेमस एक्टर मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन… बॉलीवुड सहित टीवी इंडस्ट्री के लोगों ने जताया शोक! (Film-TV Actor Bikramjeet Kanwarpal Dies Of Covid-19! Bollywood & TV Industry Pay Tributes)

52 वर्षीय मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल की कोरोना से जान चली गई. बिक्रमजीत कंवरपाल काफ़ी फेमस थे और उन्होंने कई बॉलीवुड फ़िल्मों और टीवी सीरीयल्स में काम करके इतना नाम कमाया था. मेजर बिक्रमजीत ने वर्ष 2002 में इंडियन आर्मी से रिटायरमेंट लिया था और उसके बाद साल 2003 में अपना फ़िल्मी सफ़र शुरू किया था क्योंकि एक्टिंग की फ़ील्ड में आना उनके बचपन का सपना था.
मेजर बिक्रमजीत ने पेज 3, पाप, कॉरपोरेट, हाईजैक, क्या लव स्टोरी है, रॉकेट सिंह, मर्डर 2, क्या कूल हैं हम, प्रेम रतन धन पायो, हेट स्टोरी 2 जैसी कई फ़िल्मों में काम किया था.

Bikramjeet Kanwarpal

बिक्रमजीत के निधन की खबर सुन बॉलीवुड और टीवी जगत में शोक पसर गया. मनोज बाजपेयी ने ट्वीट किया- हे भगवान! इतनी दुखद खबर! हम एक-दूसरे को 14 सालों से जानते थे जब 1971 बन रही थी! भगवान आपकी आत्मा को शांति दे मेजर! बेहद स्तब्ध और हैरान करनेवाली खबर है! शॉकिंग!

https://twitter.com/BajpayeeManoj/status/1388354238091186177?s=20

बिक्रमजीत के निधन पर फ़िल्म मेकर अशोक पंडित ने ट्वीट किया- कोरोना के कारण सुबह एक्टर मेजर बिक्रमजीत कंवरपाल की मौत की खबर मिली, ये बेहद दुखद है! रिटायर आर्मी अफसर, कंवरपाल ने कई फिल्मों व टीवी सीरियल्स में सपोर्टिंग रोल्स किए थे. उनके परिवार और करीबियों को मेरी संवेदनाएं. ॐ शांति!

https://twitter.com/ashokepandit/status/1388328529318666247?s=21

मनोज और अशोक पंडित के अलावा श्रिया पिलगांवकर, रोहित रॉय, नील नितिन मुकेश व अन्य कई कलाकारों ने मेजर की मौत पर शोक और हैरानी भी जताई!

https://twitter.com/rohitroy500/status/1388350184648634372?s=21

सभी ने अपने ट्वीट में लिखा कि वो एक जेंटलमैन थे और बेहद ख़ुशमिज़ाज, पॉज़िटिव इंसान... हमने एक और सितारा खो दिया, आपकी सेवाओं के लिए धन्यवाद, आप हमेशा याद रहेंगे!

https://twitter.com/ShriyaP/status/1388361919489220611?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1388361919489220611%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-2677158552465696826.ampproject.net%2F2104170104001%2Fframe.html

मेजर बिक्रमजीत ने बॉलीवुड के अलावा कई टीवी शोज़ में भी काम किया था- जैसे, क्राइम पट्रोल, 24, दीया और बाती हम, अदालत, स्पेशल ops, तेनालीरामा आदि!

हमारी ओर से श्रद्धांजलि!

Photo Courtesy: Twitter

यह भी पढ़ें: अली गोनी की तबीयत नासाज़, फैंस हुए परेशान! एक्टर ने कराया कोरोना टेस्ट, कहा- आज रोज़ा नहीं रखा, आप भी अपना ख़्याल रखें, जल्द से जल्द वैक्सीन लें! (Aly Goni Shares, ‘Not Keeping Roza Today, Not Feeling Well’ Actor Gets Tested For Covid-19, Fans Praying For His Health)

Share this article