Link Copied
बार बार देखो का फर्स्ट लुक… कैटरीना-सिद्धार्थ की जोड़ी देखो!
छोटे बाल और चश्में में नए लुक के साथ कैटरीना कैफ इश्क फरमा रही हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ. फिल्म बार बार देखो का ये फ्रेश लुक लॉन्च किया है धर्मा प्रोडक्शन ने. जहां कैट लग रही हैं क्यूट, तो वहीं सिद्धार्थ भी लग रहे हैं काफ़ी डैशिंग. वैसे इस फिल्म में कैटरीना और सिद्धार्थ तय करेंगे 18 साल से 60 साल तक का सफर यानी फिल्म में और अलग-अलग लुक्स में होंगे दोनों. फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं करण जौहर, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर, जबकि फिल्म की डायरेक्टर हैं डॉन और लक्ष्य जैसी फिल्मों में फरहान को डायरेक्शन में असिस्ट कर चुकी नित्या मेहरा. पहली बार स्क्रीन शेयर करने वाले कैट और सिद्धार्थ की केमिस्ट्री इस फोटो में काफ़ी सिज़लिंग लग रही है. बार बार देखो इस साल 9 सितंबर को रिलीज़ होगी.