ग़ौरतलब है कि यह फिल्म चित्तौड़ की महारानी पद्मिनी पर आधारित है, जिन पर हिंदुस्तान का बादशाह अल्लाउद्दीन खिजली फिदा था और उसे हर हाल में अपनाना चाहता था. लेकिन कहानी में एक जोरदार ट्विस्ट है. सूत्रों के अनुसार अल्लाउद्दीन खिजली सिर्फ़ पद्मिनी पर ही नहीं, बल्कि अपने एक सेवक मलिक काफूर की ओर भी आकर्षित था. संजय लीला भंसाली ने अपनी कहानी के माध्यम से अल्लाउद्दीन खिजली का बायसेक्सुअय कैरेक्टर दिखाने की कोशिश की है. सुनने में तो बहुत मज़ेदार है, अब देखना है कि संजय लीला भंसाली पर्दे पर इसे कैसे प्रस्तुत करते हैं.
ये भी पढ़ेंः नवरात्र में मां दुर्गा की आराधना करें बॉलीवुड के 11 गरबा के गानों के साथ
फिल्म व टीवी जगत से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
Link Copied
