- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण की पूर...
Home » परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण क...
परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण की पूरी कहानी सुनाएंगे जॉन अब्राहम, देखें फिल्म का पोस्टर (First Look of Parmanu-The Story Of Pokhran Poster Out)

साल 1998 में पोखरण में हुए परमाणु परीक्षण के बारे में यक़ीनन हर भारतीय जानना चाहेगा. यह भारत के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिन था. अब इसकी पूरी कहानी होगी आपके सामने फिल्म परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण के ज़रिए. जॉन अब्राहम लेकर आ रहे हैं इस सच्ची घटना को आपके सामने. फिल्म के रूप में पोखरण में हुए परमाणु परीक्षण को देखना वाक़ई दिलचस्प होगा. फिल्म के पोस्टर में पोखरण का नक्शा है, जिसमें जॉन का चेहरा नज़र आ रहा है, साथ ही लाल बिंदू के ज़रिए दिखाई गई है वो जगह जहां न्यूक्लियर टेस्ट हुआ था. हालांकि फिल्म की शूटिंग पोखरण में नहीं, बल्कि राजस्थान और जैसलमेर में चल रही है. फिल्म का कुछ हिस्सा पोखरण में भी शूट किया जाएगा. जॉन अब्राहम के साथ फिल्म में डायना पेंटी और बोमन ईरानी भी हैं.
8 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म का निर्देशन किया है अभिषेक शर्मा ने.
जॉन अब्राहम ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक टि्वटर पर शेयर करते हुए लिखा, “आप लोगों के साथ अपनी सबसे बड़ी परीक्षा का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है.”
So happy to bring you the first look of my biggest test ever. #ParmanuFirstLook @johnabrahament @kriarj @ParmanuTheMovie pic.twitter.com/6lT18U02fQ
— John Abraham (@TheJohnAbraham) June 22, 2017