फर्स्ट लुक: साराभाई vs साराभाई (First Look: Sarabhai Vs Sarabhai)
- सबका फेवरेट शो साराभाई ती साराभाई जल्द ही ऑन एयर होनेवाला है और इस शो को पसंद करनेवाले सभी फैंस इस ख़बर से बेहद ख़ुश हैं.
- शो के मेकर्स ने हाल ही में शो का फर्स्ट लुक रिलीज़ किया, जिसे लेकर सभी एक्साइटेड हैं.
- शो के सभी पुराने किरदार नज़र आएंगे और उम्मीद है कि इसका सीज़न 2 भी उतना ही मज़ेदार होगा, जितना सीज़न 1 था.
- शो से जुड़े तमाम लोग अपने फैंस से सीधे जुड़े फेसबुक लाइव के ज़रिए. शो में जहां पुराने कैरेक्टर्स हैं, वहीं कुछ नए किरदारों को भी जोड़ा गया है.
- शो में 7 सालों का लीप दिखाया जाएगा, जहां नए किरदार भी दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.
Link Copied