Close

कान्स में ऐश्‍वर्या राय बच्चन के पांच ग्लैमरस लुक्स

mos-2_051416075324कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्‍वर्या राय बच्चन के 15 साल पूरे हो गए हैं. इस ख़ास साल को यादगार बना दिया ऐश ने अपने ग़ज़ब के लुक्स के साथ. एक से बढ़कर एक आउटफिट्स में ऐश ने रेड कारपेट पर बिखेरा अपना जलवा. फर्स्ट लुक पहले दिन ऐश गोल्डन रंग के गाउन में कहर ढा रही थीं. 6सेकंड लुक उनका दूसरा लुक सराबोर था रेड कलर में. इंडियन-अमेरिकन डिज़ाइनर नईम खान की डिज़ाइन की हुई फ्लोर लेंथ रेड गाउन में ऐश ने सेलिब्रेट किया कान्स में अपना 15वां साल और जमकर पोज़ दिया मीडिया के कैमरों के सामने. mos-2_051416075324थर्ड लुक स्टीवेन स्पीलबर्ग की फिल्म दी बिग फ्रेंडली जाइंट के प्रीमियर पर ऐश पहुंचीं विंटेज हॉलीवुड स्टाइल में. पिंक-गोल्ड गाउन, प्योर ब्रिक लिप शेड के साथ रोज़ गोल्ड ज्वेलरी और क्लासिक ओल्ड हॉलीवुड हेयर स्टाइल में ऐश्‍वर्या लग रहीं थी कमाल की. aish-red-cannes5_820_rtrफोर्थ लुक चौथे लुक में ऐश ने पहना था रोहित बल का डिज़ाइन किया हुआ गोल्डन ब्राउन कलर का गलाबंद जैकेट वाला आइटफिट, जिस पर नेकपीस के साथ स्मोकी आई मेकअप और न्यूड लिपस्टिक उनके लुक को परफेक्ट बना रही थी. aish-rohit-bal-cannes_820_icannesbylorealparis-instagramफिफ्थ लुक सरबजीत की स्क्रीनिंग पर ऐश ने सबको चौंका दिया, जब वो स्क्रीनिंग अटेंड करने पहुंचीं फ्लोरल एम्ब्रॉयडरीवाले गाउन के साथ पर्पल रंग की लिपस्टिक लगाकर. img-20160515-wa0059 ऐश ने अपने इन लुक्स से कान्स में न्यू ट्रेंड्स सेट कर दिए हैं.  

Share this article