- अजिंक्य रहाणे का फेल होना टीम की हार का मुख्य कारण बना. वनडे मैच में 49 बॉल खेलना और स़िर्फ 28 रन बनाना हार का ही संकेत देता है.
- रोहित शर्मा का बल्ला नहीं चला. पता नहीं रोहित को कहां जाने की जल्दी थी कि महज़ 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
- टेस्ट मैच में सेंचुरी लगाने के बाद विराट कोहली का बल्ला थका हुआ नज़र आया. होम ग्राउंड पर उनसे यह उम्मीद नहीं थी. 13 बॉल खेलकर स़िर्फ 9 रन बनाना टीम को हार की ओर ले गई.
- छक्के से शुरुआत करनेवाले मनीष पांडे भी टीम की हार का एक मज़बूत कारण हैं. मनीष का रन आउट होना टीम पर प्रेशर बना गया.
- लगता है 72 एमएम के परदे पर उतरते ही धोनी का बल्ला फेल हो गया. ये अलग बात है कि धोनी ने सबसे ज़्यादा रन बनाए, लेकिन विरोधी टीम के कप्तान विलियम्सन की तरह वो लय में नहीं दिखे.
- टेस्ट सीरीज़ और पहला वनडे जीतने के बाद भारतीय टीम पर जीत का नशा पहले से ही दिख रहा था. कीवियों को उन्होंने हल्के में लिया, जिसका नतीजा टीम को हार के रूप में चुकाना पड़ा.
- श्वेता सिंह
Link Copied