टीवी के हिट शो 'ससुराल गेंदा फूल' में अपनी दिलकश अदायगी के लिए घर-घर में पॉपुलर एक्ट्रेस रागिनी खन्ना लंबे समय से छोटे पर्दे से गायब हैं. साल 2012 में इस सीरियल से घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने के बाद एक्ट्रेस ने अचानक ही छोटे पर्दे से दूरी बना ली, लेकिन अब खबर है कि एक्ट्रेस शादी करके सेटल होना चाहती हैं. जी हां, हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के हीरो नंबर वन गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना ने छोटे पर्दे से दूरी बनाने की असल वजह का खुलासा किया और बताया कि वो शादी करके सेटल होने का प्लान कर रही हैं.
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना ने अपनी शादी और उससे जुड़ी प्लानिंग्स को लेकर विस्तार से बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि वो दुल्हन बनने के लिए तैयार हैं, बस उन्हें एक अच्छे से दूल्हे का इंतज़ार है. मां उनके लिए अच्छे रिश्ते देखने में जुटी हुई हैं. यह भी पढ़ें: टीवी की दुनिया में प्राची देसाई ने मचाया था धमाल, लेकिन बड़े पर्दे पर हिट फिल्में देने के बाद भी नहीं मिला स्टारडम (Prachi Desai Got Popularity in the World of TV, but did not Get Stardom Even After Giving Hit Films on Big Screen)
एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी मां ने तो घर को ही मैरिज ब्यूरो बना दिया है. वो हर दिन अच्छे रिश्ते देखती रहती हैं, ताकि मेरी शादी जल्द हो सके. इसके साथ ही रागिनी ने कहा कि मुझे लगता है अब यह सही वक्त है और मुझे शादी कर लेनी चाहिए. शादी करके अब मुझे सेटल हो जाना चाहिए, उम्मीद करती हूं कि जल्द ही ऐसा होगा. मेरी कोई ऐसी लंबी लिस्ट भी नहीं है कि मुझे ऐसा पार्टनर चाहिए या वैसा पार्टनर चाहिए.
इंटरव्यू में आगे रागिनी ने कहा कि मैं बस इतना चाहती हूं कि मेरा होने वाला लाइफ पार्टनर मुंबई बेस्ड हो, क्योंकि मैंने इंडस्ट्री में काफी मेहनत की है और आगे भी शोबिज में काम करने का सिलसिला बरकरार रखने की ख्वाहिश है. एक्ट्रेस की मानें तो उन्होंने करीब एक दशक तक हमेशा अपने करियर को पहली प्राथमिकता दी है, लेकिन अब वो खुद पर ध्यान देना चाहती हैं.
रागिनी खन्ना आखिर इतने सालों से छोटे पर्दे से गायब क्यों हैं? इसे लेकर एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि जब वो 'ससुराल गेंदा फूल' सीरियल में काम कर रही थीं, उसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी. धीरे-धीरे उनकी तबीयत इस कदर बिगड़ गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. अपनी सेहत और खराब तबीयत के चलते उन्होंने छोटे पर्दे से दूरी बनाना बेहतर समझा और फिल्मों की तरफ रुख किया. यह भी पढ़ें: क्या भाई शीजान खान की वजह से टूटी शफक नाज की शादी? अपने रिश्ते को लेकर एक्ट्रेस ने कही ये बात (Did Shafaq Naaz’s Marriage Break because of Brother Sheezan Khan? Actress Said This About Her Relationship)
गौरतलब है कि इंटरव्यू में रागिनी ने यह भी कहा कि वो छोटे पर्दे पर काम करना नहीं छोड़ना चाहती हैं, क्योंकि टीवी से ही उन्हें दर्शकों के बीच पहचान मिली है. उनके पास आज जो कुछ भी है या वो आज जिस मुकाम पर हैं, वो सब टीवी की ही देन है.