Close

टीवी की दुनिया में प्राची देसाई ने मचाया था धमाल, लेकिन बड़े पर्दे पर हिट फिल्में देने के बाद भी नहीं मिला स्टारडम (Prachi Desai Got Popularity in the World of TV, but did not Get Stardom Even After Giving Hit Films on Big Screen)

छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक धमाल मचाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस प्राची देसाई किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने जब टीवी की दुनिया में कदम रखा था तब अपने पहले सीरियल से ही दर्शकों के दिलों पर छा गई थीं. टीवी की दुनिया में नाम कमाने के बाद उन्होंने बड़े पर्दे का रुख किया, जहां उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें वो स्टारडम नहीं मिल सका, जो उन्हें मिलना चाहिए था. 12 सितंबर 1988 को जन्मीं प्राची देसाई बचपन से ही एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाना चाहती थीं. आइए जानते हैं एक्ट्रेस के करियर से जुड़ी खास बातें...

गुजरात के सूरत में जन्मीं प्राची देसाई ने अपनी स्कूली पढ़ाई पंचगनी के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल से की है. एक्टिंग की दुनिया में मुकाम हासिल करने का ख्वाब देखने वाली प्राची ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के बाद अपने करियर पर पूरा फोकस किया. उन्होंने अपने अब तक के एक्टिंग करियर में कई सीरियल्स और हिट फिल्मों में काम किया है. यह भी पढ़ें: अविका गौर ही नहीं, टीवी पर नाम कमाने के बाद इन अभिनेत्रियों ने भी बड़े पर्दे पर आज़माई अपनी किस्मत (Not only Avika Gor, After Getting Fame on TV, These Actresses Also Tried Their Luck in Bollywood)

महज 17 साल की उम्र में प्राची ने टीवी सीरियल 'कसम से' के ज़रिए छोटे पर्दे पर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस सीरियल में अपनी मासूमियत और अपने किरदार से उन्होंने घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल की थी. जब तीन साल बाद यह शो ऑफ एयर हुआ तब उनके पास ढेरों ऑफर्स आने लगे. इस शो के बाद उन्होंने न सिर्फ 'झलक दिखला जा 2' में हिस्सा लिया, बल्कि इसकी विनर भी बनीं. इसके अलावा वो 'कसौटी ज़िंदगी की' में भी नज़र आई थीं.

आपको बता दें कि जब प्राची अपने डेब्यू सीरियल में काम कर रही थीं, तब उन्हें फिल्म 'रॉक ऑन' में काम करने का ऑफर मिला. प्राची ने इस ऑफर को एक्सेप्ट किया और साल 2008 में जब यह फिल्म रिलीज़ हुई तो सुपरहिट साबित हुई, जिससे एक्ट्रेस के करियर में चार चांद लग गए.

अपने पहले सीरियल और पहली बॉलीवुड फिल्म के ज़रिए दर्शकों के दिलों पर छाने वाली प्राची ने इसके बाद 'लाइफ पार्टनर', 'तेरी मेरी कहानी', 'रॉक ऑन 2', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'अजहर', 'कार्बन', 'आई मी और मैं' जैसी फिल्मों में अपनी अदायगी का जादू दिखाया. आखिरी बार उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई फिल्म 'फॉरेंसिक' में देखा गया था. हालांकि कई बेहतरीन फिल्मों में काम करने के बावजूद एक्ट्रेस को वो स्टारडम नहीं मिला, जिसकी वो हकदार थीं. यह भी पढ़ें: बड़े पर्दे पर सुपर फ्लॉप रहा टीवी की इन एक्ट्रेसेस का करियर, दर्शकों का दिल जीतन में रहीं नाकाम (Career of These TV Actresses Was a Super Flop on Big Screen, Failed to Win Hearts of Audience)

गौरतलब है कि एक्टिंग के साथ-साथ प्राची देसाई अपनी लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. उनका नाम शादीशुदा डायरेक्टर रोहित शेट्टी के साथ जुड़ा था, कहा जाता है कि दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे. एक वक्त ऐसा भी आया था, जब रोहित प्राची के लिए अपनी पत्नी माया और बच्चों को छोड़ने तक के लिए तैयार हो गए थे, लेकिन फिर कुछ समय बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया और रोहित शेट्टी की शादी टूटने से बच गई. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Share this article