Link Copied
‘फ्रीकी अली’ का मज़ेदार ट्रेलर रिलीज़
फ्रीकी अली का मज़ेदार ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. फिल्म में हैं नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और एमी जैक्सन. ट्रेलर में नवाज़ुद्दीन के डायलॉग्स काफ़ी इंट्रेस्टिंग हैं. कभी वो क्रिकेट खेलते दिख रहे हैं, तो कभी गैंगस्टर बनकर हंसा रहे हैं. ट्रेलर में अलग-अलग अंदाज़ में नज़र आने वाले नवाज़ फिल्म में एक गोल्फ प्लेयर का किरदार निभाते नज़र आएंगे, जिसे अचानक ये बात रियलाइज़ होती है कि वो गोल्फ प्लेयर भी बन सकता है. फिल्म को प्रोड्यूस किया है सोहेल खान ने और ये फिल्म 9 सितंबर को रिलीज़ होगी कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म बार बार देखो के साथ. ट्रेलर को लॉन्च करने पहुंचे सलमान खान का कहना है, ‘‘हमें उम्मीद है कि कैटरीना और सिद्धार्थ की फिल्म भी अच्छी चलेगी. हम चाहते हैं कि दोनों ही फिल्में अच्छी चलें.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ दोनों ही फिल्में अलग तरह की हैं. मुझे पक्का विश्वास है कि दर्शक दोनों ही फिल्में देखेंगे.’’ फिल्म में अरबाज़ खान भी एक इंट्रेस्टिंग किरदार में नज़र आ रहे हैं.
https://youtu.be/sT6ywcPNTWk