Link Copied
मिलिए सुंदर, सुशील एंड रिस्की Guys… ए जेंटलमैन से (‘A Gentleman’ Poster Out)
सुंदर, सुशील और रिस्की जेंटलमैन से मिलना चाहेंगे आप? आइए, मिलवाते हैं आपको. सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलिन फर्नांडिस स्टारर ए जेंटलमैन (A Gentleman) का इस्ट्रेस्टिंग पोस्टर रिलीज़ हो चुका है. रिस्की ऋषि और इंम्पलिव काव्या की जोड़ी वाक़ई काफ़ी अलग है. पोस्टर में बोल्ड जैकलिन सिद्धार्थ की बाहों में हैं, तो वहीं सिद्धार्थ ने अपने दोनों हाथों में गन थाम रखी है.
जैकलिन का ये बोल्ड अवतार भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. दूसरे पोस्टर में दोनों का लिपलॉक भी ख़ूब सुर्खिया बटोर रहा है.
यह भी पढ़ें: रणवीर सिंह के वैक्स स्टैच्यू की उड़ी खिल्ली
ए जेंटलमैन 25 अगस्त को रिलीज़ होगी.
https://www.instagram.com/p/BWP_186Dg0O/?taken-by=jacquelinef143&hl=hi
https://www.instagram.com/p/BWRbrb9j0oF/?taken-by=jacquelinef143&hl=hi
https://www.instagram.com/p/BWROoL8DAN9/?taken-by=jacquelinef143&hl=hi
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.