Close

Fresh! ऐसी है बद्रीनाथ की दुल्हनिया (Badrinath Ki Dulhania official teaser out)

badri (1)आ गया बद्रीनाथ. जी हां हम बात कर रहे हैं फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया की. बद्रीनाथ हैं वरुण धवन और उनकी दुल्हनिया के रोल में हैं आलिया भट्ट. एक बार फिर ये जोड़ी साथ होगी. हम्टी शर्मा की दुल्हनिया अब बद्रीनाथ की दुल्हनिया बन गई है. करण जौहर की इस फिल्म को डायरेक्ट किया है शशांक खेतान ने. टीज़र काफ़ी इंट्रेस्टिंग है, जिसमें दुल्हनिया तो नहीं है, लेकिन बद्रीनाथ बंसल उर्फ़ बद्री कैमरे के सामने पोज़ देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन डायरेक्टर उनकी स्माइल के पीछे पड़ा हुआ है. बद्री के एक तरफ़ करीना कपूर खान, तो दूसरी तरफ़ दीपिका पादुकोण की फोटो कटआउट लगी है. फिल्म 10 मार्च को रिलीज़ होगी. आप भी देखें वीडियो. https://www.youtube.com/watch?v=BU43IDFCQxU

- प्रियंका सिंह

Share this article