Link Copied
Fresh! विद्या बालन बनीं बेगम जान, फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज़ (Begum Jaan Trailer Out)
एक बार फिर दमदार किरदार निभाने जा रही हैं विद्या बालन. फिल्म बेगम जान का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. फिल्म को डायरेक्ट किया है श्रीजीत मुख्रजी ने, जिन्हें बंगाली फिल्म राजकाहिनी के लिए नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है. विद्या स्टारर ये फिल्म राजकाहिनी की ही हिंदी रीमेक होगी. फिल्म में लंबी चौड़ी स्टारकास्ट है. इस बार विद्या और भी बोल्ड और दमदार रोल में नज़र आएंगी. देखें ट्रेलर.
https://www.youtube.com/watch?v=rhmT2nfc6ko