Close

Fresh! फिर आ गया ‘कमांडो’ 2! (Commando 2 trailer out)

Commando 2काले धन के खिलाफ़ अब विद्युत जामवाल ने मोर्चा संभाल लिया है. जी हां विद्युत एक बार फिर कमांडो बने हैं. 2013 की फिल्म कमांडो की सिक्वल कमांडो 2 का ट्रेलर लॉन्च हो गया है और एक बार विद्युत कई ख़तरनाक स्टंट्स करते नज़र आ रहे हैं. फिल्म में विद्युत के अलावा ईशा गुप्ता और अदा शर्मा भी नजर आएंगी. फिल्म 3 मार्च को रिलीज़ होगी. देखें वीडियो. https://www.youtube.com/watch?v=gO4ZIgHOR50&feature=youtu.be  

Share this article