Close

Fresh! फिर आया जॉली! जॉली एलएलबी 2 का ट्रेलर रिलीज़ (JOLLY LLB 2 trailer out)

jolly-llb-2-trailer (1)जॉली एलएलबी 2 (JOLLY LLB 2) का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. ये फिल्म साल 2013 की फिल्म जॉली एलएलबी की सिक्वल है. अक्षय कुमार वकील के किरदार में जंच रहे हैं. इस बार जॉली स्टेट से लड़ने को तैयार है. ट्रेलर की शुरुआत होती है कोर्ट में बहस के साथ, जो काफ़ी इंट्रेस्टिंग है, इसमें अक्षय ने सलमान खान की शादी का सवाल भी कर दिया है. इसके अलावा डायलॉग्स, जैसे- जो वकील पैसे वापस कर दे, वो वकील नहीं होता या इस दुनिया के सबसे बड़े जाहिल ने कहा था कि इश्क और जंग में सब कुछ जायज़ है, क्योंकि अगर ऐसा है, तो बॉर्डर पर सिपाहियों के सिर काटने वाले भी जायज़ हैं और जवान लड़कियों पर एसिड फेकने वाले आशिक़ भी काफ़ी दमदार हैं. फिल्म में हुमा कुरैशी भी हैं. अनु कपूर और अक्षय के बीच कोर्ट में चलने वाली बहस भी मज़ेदार है. आप भी देखें फिल्म का ट्रेलर. https://www.youtube.com/watch?v=kvjxoBG5euo ट्रेलर से पहले अक्षय ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के कई पिक्चर्स भी रिलीज़ किए थे. https://www.instagram.com/p/BOLpkXUgmP8/?taken-by=akshaykumar https://www.instagram.com/p/BOL3S90AvEj/?taken-by=akshaykumar

- प्रियंका सिंह

Share this article