Link Copied
Fresh! फिल्लौरी का ट्रेलर रिलीज़, भूतनी बनी अनुष्का शर्मा (‘Phillauri’ Trailer Out)
अनुष्का शर्मा बन गई हैं भूतनी. अरे भई इसमें डरने वाली कोई बात नहीं है. दर्सल, अनुष्का शर्मा फिल्म में बनी हैं भूतनी और यक़ीन मानिए कि बला की ख़ूबसूरत लग रही हैं अनुष्का भूत बनकर. अपनी होम प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म फिल्लौरी में अनुष्का बेहद ही अलग अंदाज़ में नज़र आ रही हैं. ट्रेलर देखकर आप हंस उठेंगे. फिल्म में अनुष्का के अलावा दिलजीत दोसांझ और सूरज शर्मा भी हैं. फिल्म का ट्रेलर बेहद ही मज़ेदार और इंट्रेस्टिंग है. फिल्लौरी 24 मार्च को रिलीज़ होगी. आप भी देखें ये ट्रेलर.
https://www.youtube.com/watch?v=uCTr7MGFK0U