Link Copied
Fresh! फिर आ गया सरकार! ‘सरकार 3’ का दमदार ट्रेलर लॉन्च (Sarkar 3 Trailer out!)
राम गोपाल वर्मा की फिल्म सरकार 3 का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. पिछली दोनों फिल्मों सरकार और सरकार राज की तरह इस फिल्म का ट्रेलर भी दमदार है. फेसबुक पर सरकार 3 का ट्रेलर लॉन्च लाइव दिखाया गया. इस बार ट्रेलर में बिग बी पहले से ज़्यादा गुस्सैल नज़र आ रहे हैं.
jराम गोपाल वर्मा ने फिल्म का लुक टि्वटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि अमिताभ बच्चन पहले से भी ज़्यादा गुस्से के साथ वापस आ रहे हैं.
https://twitter.com/RGVzoomin/status/836197273826557953
फिल्म में मनोज बाजपेयी, यामी गौतम, रोनित रॉय और जैकी श्रॉफ भी नज़र आ रहे हैं.
फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज़ होगी.
सरकार 3 का ट्रेलर देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
http://erosnow.com/movie/watch/1058673/sarkar-3/6796335/exclusive-official-trailer?ap=1
इन किरदारों की भी एक झलक देखें.
https://www.youtube.com/watch?v=EhWxVEyhcd8
https://www.youtube.com/watch?v=W--GzPoL09I
https://www.youtube.com/watch?v=rYNBBAF21vU
https://www.youtube.com/watch?v=i2yUMGePM8Y