Link Copied
Fresh! पद्मावती की शूटिंग हुई शुरू, शाहिद कपूर ने शेयर की पिक्चर्स (Shahid Kapoor Has Started Shooting For ‘Padmavati’)
संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की चर्चा उसकी शूटिंग शुरू होने से पहले से ही होने लगी है. दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर पद्मावती की शूटिंग अब शुरू हो चुकी है. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अपना-अपना पोर्शन शूट भी कर रहे हैं, जबकि शाहिद कपूर आज से पद्मावती की शूटिंग शुरू कर रहे हैं. शाहिद ने इंस्टाग्राम पर एक पिक्चर शेयर करते हुए लिखा है, ''डे 1 #padmavati, मुझे शुभकामनाएं दें.''
https://www.instagram.com/p/BNL4GaYDUb4/?taken-by=shahidkapoor