बॉलीवुड इंडस्ट्री में आमतौर पर माना जाता है कि शादी और बच्चे होने के बाद एक्ट्रेसेस का करियर लगभग खत्म हो जाता है. यही वजह है कि ज्यादातर एक्ट्रेसेस अपने करियर के पीक पर शादी करने और मां बनने से कतराती हैं. हालांकि इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं, जिन्होंने अपने करियर के पीक पर शादी करके न सिर्फ अपना घर बसाया, बल्कि उन्होंने बच्चे को जन्म भी दिया. जी हां, रिस्क लेकर करियर के पीक पर मां बनने वाली अभिनेत्रियों में आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक के नाम शामिल हैं.
करीना कपूर
नवाब सैफ अली खान की बेगम साहिबा करीना कपूर ने न सिर्फ अपने करियर के पीक पर शादी करके घर बसाया, बल्कि वो मां भी तब बनीं जब उनका फिल्मी करियर बेहद शानदार चल रहा था. यहां तक कि करीना प्रेग्नेंसी के दौरान और बच्चे को जन्म देने के बाद भी फिल्मों में काम करती रहीं. मां बनने के बाद भी उनके फिल्मी करियर पर काई खास फर्क नहीं पड़ा. हालांकि मां बनने के बाद उन्होंने अपने फिगर को जिस तरह से मेंटेन किया वो दूसरी महिलाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है. यह भी पढ़ें: रंग-बिरंगी छतरी के साथ फ़िल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के सेट्स से आलिया भट्ट ने कहा- ‘रंगीली रानी की तरफ़ से हैप्पी होली…’ (‘Happy Holi From A Very Rangeeli Rani Reporting Straight From The Sets Of #rockyaurranikipremkahani’ Writes Alia Bhatt As She Wishes Fans On Holi, See Colourful Picture)
आलिया भट्ट
बॉलीवुड इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. आलिया जब एक के बाद एक हिट फिल्में दे रही थीं, तब उन्होंने रणबीर कपूर से शादी करने का फैसला किया. एक्ट्रेस ने न सिर्फ अपने करियर के पीक पर शादी कर ली, बल्कि शादी के कुछ महीने बाद ही बेटी की मां भी बन गईं. आलिया ने 6 नवंबर 2022 को बेटी राहा को जन्म दिया था.
ऐश्वर्या राय बच्चन
पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की सुंदरता की पूरी दुनिया कायल है. ऐश्वर्या राय जब अपने फिल्मी करियर के पीक पर थीं, तब उन्होंने अभिषेक बच्चन का हाथ थाम लिया था. शादी के बाद एक्ट्रेस ने साल 2011 में बेटी आराध्या को जन्म दिया. हालांकि मां बनने के बाद ऐश्वर्या ने फिर से पर्दे पर दमदार कमबैक भी किया.
रानी मुखर्जी
एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली रानी मुखर्जी ने आदित्य चोपड़ा से शादी के बाद भी अपना फिल्म करियर जारी रखा. हालांकि मां बनने के बाद एक्ट्रेस ने कुछ समय के लिए फिल्मों से दूरी बना ली थी, लेकिन फिर उन्होंने दमदार कमबैक किया. रानी अब जल्द ही फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में नज़र आएंगी. यह भी पढ़ें: अमीर मर्दों को डेट करने पर जब इन अभिनेत्रियों को सुनने पड़े थे ताने, लोगों ने ‘गोल्ड डिगर’ तक कह दिया (When These Actresses had to Listen to Taunts for Dating Rich Men, People Even Called Them ‘Gold Digger’)
माधुरी दीक्षित
लाखों-करोड़ों दिलों को धड़काने वाली धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने जब डॉक्टर नेने से शादी कर ली तो उनके चाहने वालों का दिल टूट गया था. शादी के बाद भी माधुरी फिल्मों में एक्टिव रहीं, लेकिन वो भी उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिन्होंने करियर के पीक पर मां बनने का फैसला किया. मां बनने के बाद कुछ समय तक माधुरी भी पर्दे से दूर रही हैं, लेकिन फिर जल्द ही उन्होंने वापसी कर ली.