Close

दीपिका-रणवीर से लेकर आलिया-रणबीर तक, जब एक-दूसरे को फिल्म के सेट पर दिल दे बैठे ये सितारे (From Deepika-Ranveer to Alia-Ranbir, When These Stars Fall in Love with Each Other on Set)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में वैसे साथ काम करते-करते हीरो-हीरोइन के बीच अच्छी दोस्ती हो ही जाती है, क्योंकि शूटिंग के दौरान फिल्म के कलाकारों को एक-दूसरे के साथ ज्यादा वक्त गुज़ारने का मौका मिलता है. किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उसमें काम करने वाले कलाकारों के बीच दोस्ती होना लाज़मी है, लेकिन कई सितारे ऐसे भी हैं जो किसी फिल्म में साथ काम करते-करते दोस्त तो बने ही, लेकिन फिर एक-दूसरे को अपना दिल भी दे बैठे. जी हां, बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं, जो फिल्म के सेट पर अपना दिल हार बैठे और प्यार में गिरफ्तार होने के बाद उन्होंने शादी करके अपना घर बसा लिया. आइए जानते हैं दीपिका-रणवीर से लेकर आलिया-रणबीर तक, सेट पर एक-दूसरे से दिल लगाने वाले कुछ सितारों के बारे में…

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वैसे तो दीपिका पादुकोण का नाम कई लोगों के साथ जुड़ चुका है, लेकिन उन्हें आखिर में रणवीर सिंह के रूप में अपना सच्चा प्यार मिल ही गया. दरअसल, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी एक साथ कई फिल्मों में नज़र आई है, लेकिन फिल्म 'गोलियों की रासलीला-रामलीला' कपल के लिए सबसे खास फिल्म है, क्योंकि इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ी थीं और दोनों एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे. यह भी पढ़ें: अपने डेब्यू फिल्म से रातों-रात स्टार बनीं बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां, लेकिन बाद की फिल्मों में रहीं सुपर फ्लॉप (These Bollywood Actresses Became Stars With Their Debut Film, But Super Flop in Later Films)

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हाल ही में बेटी के पैरेंट्स बने हैं, लेकिन दोनों का प्यार फिल्म के सेट पर परवान चढ़ा था. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे थे. हालांकि कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने इसी साल 14 अप्रैल को शादी रचा ली और शादी के दो महीने बाद ही आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दी थी.

करीना कपूर-सैफ अली खान

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर और सैफ अली खान की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. बताया जाता है कि जब दोनों फिल्म 'टशन' की शूटिंग कर रहे थे, तभी दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगी थीं. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों को प्यार हो गया और कुछ साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली. करीना दो बच्चों तैमूर और जेह की मां बन चुकी हैं.

ऐश्वर्या राय-अभिषेक बच्चन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की मुलाकात अभिषेक बच्चन से फिल्म 'गुरु' के सेट पर हुई थी. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच न सिर्फ दोस्ती हुई, बल्कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार भी हो गए. इस फिल्म के बाद अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज़ किया और कपल ने 30 अप्रैल 2007 को शादी कर ली.

ऋचा चड्ढा-अली फजल

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं, लेकिन दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. बताया जाता है कि साल 2012 में फिल्म 'फुकरे' की शूटिंग के दौरान ही ऋचा और अली एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे. दोनों ने प्यार का इज़हार किया और लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया. यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट ही नहीं ये एक्ट्रेसेस भी शादी के कुछ ही महीनों बाद बनीं मां, फैन्स को किया सरप्राइज़ (Not only Alia Bhatt, These Actresses Became Mothers After a Few Months of Marriage, Fans Got Surprised)

काजोल-अजय देवगन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिल्म के सेट पर दिल हारने और फिर शादी के बंधन में बंधने वाली जोड़ियों में काजोल और अजय देवगन का नाम भी शामिल है. दरअसल, साल 1995 में फिल्म 'हलचल' की शूटिंग के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी और दोनों एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार होने से खुद को नहीं रोक सके. कुछ साल तक दोनों ने एक-दूजे को डेट किया और फिर 24 फरवरी 1999 को शादी के बंधन में बंध गए.

Share this article